Move to Jagran APP

RBI Annual Report: कम नहीं हो रहा Unclaimed Deposit, आरबीआई ने बताया लावारिस पड़े हैं इतने करोड़ रुपये

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज एनुअल रिपोर्ट (RBI Annual Report 2023-24) जारी की है। इस रिपोर्ट में आरबीआई ने अपनी बैलेंस शीट के साथ बैंक में जमा Unclaimed Deposit के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा बैंक ने 31 मार्च 2024 तक के बैलेंस शीट की भी जानकारी दी है। आइए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Thu, 30 May 2024 02:13 PM (IST)
Hero Image
कम नहीं हो रहा Unclaimed Deposit (जागरण फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज एनुअल रिपोर्ट (RBI Annual Report 2023-24) जारी की है। इस रिपोर्ट में आरबीआई ने अपनी बैलेंस शीट के साथ बैंक में जमा Unclaimed Deposit के बारे में भी जानकारी दी।

कितना है बैंकों में Unclaimed Deposit?

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 31 मार्च 2024 के अंत तक बैंकों के पास 78,213 करोड़ रुपये Unclaimed Deposit के तौर पर जमा है। लावारिस जमा राशि में साल दर साल के आधार पर 28 फीसदी की तेजी आई है। वित्त वर्ष 2023 के अंत में जमाकर्ता शिक्षा (Depositor Education) और जागरूकता कोष (Awareness Fund) की राशि 62,225 करोड़ रुपये थी।

आरबीआई ने 10 या अधिक वर्षों से अकाउंट में पड़ी राशि को आरबीआई ने जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता (डीईए) फंड में स्थानांतरित किया है। इस साल की शुरुआत में केंद्रीय बैंक ने देश के सभी बैंक को लावारिस जमा राशि के लिए दिशा-निर्देश दिये थे।

आरबीआई ने बैंकों निर्देश दिया था कि वह समय-समय पर इस तरह के अकाउंट की समीक्षा करें। इसके अलावा इन अकाउंट में हो रहे फ्रॉड से रोकने और शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए भी अहम कदम उठाए। इसके अलावा आरबीआई ने अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने और क्लेम को निपटान के लिए भी अपनाई जाने वाले प्रोसेस की भी जानकारी दी है।

दरअसल, आरबीआई चाहता है कि बैंक में लावारिस जमा राशि कम हो। यह राशि उनके सही मालिकों/दावेदारों को वापस मिलनी चाहिए। आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देश देश के सभी वाणिज्यिक बैंकों (क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित) और सभी सहकारी बैंकों पर 1 अप्रैल, 2024 से लागू हैं ।

Unclaimed Deposit के क्लेम के लिए आरबीआई ने UDGAM पोर्टल भी लॉन्च किया था। इस पोर्टल पर जाकर आसानी से लावारिस जमा राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- कैशलेस क्लेम के नियमों में हुआ बदलाव, IRDAI के फैसले से ऐसे होगा आपको फायदा

कैसी है RBI Balance Sheet?

केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2024 तक रिजर्व बैंक की बैलेंस शीट का आकार 11.08 प्रतिशत बढ़कर 70.47 लाख करोड़ रुपये हो गया। केंद्रीय बैंक ने सरकार को अब तक का सबसे अधिक लाभांश भुगतान हुआ। 31 मार्च 2023 तक 63.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक 7,02,946.97 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

यह भी पढ़ें- एफडी तुड़वाने से बेहतर है FD Loan लेना, यहां जानें क्यों है फायदे का सौदा