Move to Jagran APP

Bank Holiday in June: जून में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखिए RBI की पूरी हॉलिडे लिस्ट

अगले महीने यानी जून में बैंक कुल 10 दिन तक बंद रहेंगे। इनमें से 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां रहेंगी जिनके चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। जून की पहली छुट्टी 2 जून को होगी जब रविवार को चलते बैंक बंद रहेंगे। 17 जून को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

By Jagran News Edited By: Suneel Kumar Updated: Sat, 25 May 2024 03:27 PM (IST)
Hero Image
जम्मू और श्रीनगर में बकरीद की छुट्टी दो दिन रहती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अगले महीने यानी जून में बैंक कुल 10 दिन तक बंद रहेंगे। इनमें से 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टियां रहेंगी, जिनके चलते बैंकों में कामकाज नहीं होगा। साथ ही, देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।

जून की पहली छुट्टी 2 जून को होगी, जब रविवार को चलते बैंक बंद रहेंगे। अगर त्योहारों की बात करें, तो 15 जून को रज संक्रांति के चलते आइजोल और भुवनेश्वर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, 17 जून को बकरीद/ईद-उल-अजहा के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

जम्मू और श्रीनगर में बकरीद की छुट्टी दो दिन रहती है। ऐसे में यहां के बैंकों में 18 जून को भी कामकाज नहीं होगा। इन तीन छुट्टियों के अलावा बाकी 7 दिन बैंक शनिवार और रविवार की छुट्टियों चलते बंद रहेंगे। आइए हम आपको बैंक बंद रहने की पूरी डिटेल बता रहे हैं, ताकि आप उसी हिसाब से अपना प्लान बना सकें।

जून में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

तारीख 
इस वजह रहेंगे बंद जगह
2 जून  रविवार  सभी जगह
8 जून  दूसरा शनिवार  सभी जगह
9 जून  रविवार  सभी जगह
15 जून  रज संक्रांति  आइजोल-भुवनेश्वर
16 जून  रविवार  सभी जगह
17 जून  बकरीद /ईद-उल-अजहा  सभी जगह
18 जून  बकरीद/ईद-उल-अजहा  जम्मू और श्रीनगर
22 जून   चौथा शनिवार  सभी जगह
23 जून  रविवार  सभी जगह
30 जून  रविवार  सभी जगह

बैंक बंद होने पर कैसे करें लेनदेन?

ऑनलाइन बैंकिंग और ATM जैसी सुविधाएं छुट्टी के दिन भी जारी रहती हैं। अगर आपको कोई जरूरी ट्रांजैक्शन करना है, तो आप इस माध्यमों के जरिए अपना काम निपट सकते हैं।

जून में 11 दिन बंद रहेगी शेयर बाजार में ट्रेडिंग

जून में शेयर मार्केट में 11 दिन ट्रेडिंग नहीं होगी। इसमें 10 दिन शनिवार और रविवार हैं। शेयर बाजार में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है। वहीं, 17 मई को बकरीद के चलते शेयर मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें : PFC, TVS मोटर्स और टाइटन के स्टॉक खरीदना चाहते हैं? जानिए क्या है टारगेट प्राइस और कहां रखें स्टॉप लॉस