रुपये को बचाने के लिए विदेशी भंडार से RBI 30 बिलियन डॉलर कर सकता है खर्च, आज इस स्तर पर बंद हुई भारतीय करेंसी
रुपये पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच डॉयचे बैंक ने आज कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रुपये की सुरक्षा के लिए अपने विदेशी भंडार से 30 अरब डॉलर तक का खर्च कर सकता है। डॉयचे बैंक ने कहा कि 30 अरब डॉलर खर्च करने के बाद भी भारत के पास 10 महीने के आयात बिल को कवर करने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा बचेगा।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 06:04 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रुपये के बढ़ते दवाब के बीच आज डॉयचे बैंक (Deutsche Bank) ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रुपये की रक्षा के लिए विदेशी मुद्रा भंडार में से 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक खर्च कर सकता है।
खर्च के बाद भी भारत के पास पर्याप्त भंडार
डॉयचे बैंक ने कहा कि 30 बिलियन अमेरिकी डॉलर के खर्च करने के बाद भी, भारत के पास दस महीने के आयात बिलों को संभालने के लिए पर्याप्त भंडार बचा रहेगा। डॉयचे बैंक ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 83.30 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है।
क्या रहा आज रुपये का रेट?
आज दिन के कारोबार के अंत में डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे बढ़कर 83.06 पर बंद हुआ। डॉयचे बैंक ने यह भी अनुमान लगाया कि सब्जियों की कीमतों में गिरावट के कारण सकल मुद्रास्फीति सितंबर में तेजी से कम होकर 5 प्रतिशत पर आ जाएगी, जो अगस्त में 6.8 प्रतिशत थी।