RBI गवर्नर ने देश के सभी बैंको को सावधान और सतर्क रहने की दी हिदायत, जानिए क्या है वजह
RBI ने एक बयान में कहा दास ने अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में विभिन्न प्रतिकूल वैश्विक विकासों के बावजूद भारतीय बैंकिंग सिस्टम के अच्छे प्रदर्शन का उल्लेख करते हुए जोर देकर कहा कि ऐसे समय में बैंकों को अतिरिक्त सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। मीटिंग में डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव और स्वामीनाथन जे के साथ आरबीआई के कुछ वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 11 Jul 2023 08:03 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को बैंकों से कॉर्पोरेट प्रशासन को मजबूत करते हुए प्रतिकूल वैश्विक विकास के मद्देनजर अतिरिक्त सावधान और सतर्क रहने को कहा है। केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और चुनिंदा निजी क्षेत्र के बैंकों के एमडी और सीईओ के साथ हुई एक बैठक में ये बात कही है। इसको लेकर क्या है पूरी खबर, आइए जान लेते हैं।