Move to Jagran APP

ब्याज में बदलाव होगा या नहीं आज होगा तय, सुबह 10 बजे RBI गर्वनर सुनाएंगे MPC बैठक का फैसला

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के फैसलों की आज जानकारी आज सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास देंगे। नीतिगत दर स्थिर रहने पर त्योहारी सीजन में मकान और गाड़ी दोनों की खरीदारी में और तेजी आएगी। पिछली बैठक यानी अगस्त में भी आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By Jagran NewsEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 06 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
खुदरा महंगाई के बावजूद आरबीआई रेपो रेट को पहले की तरह रखते हुए उसमें कोई बदलाव नहीं करेगा।
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली: आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि खुदरा महंगाई के बावजूद आरबीआई रेपो रेट को पहले की तरह रखते हुए उसमें कोई बदलाव नहीं करेगा।

अगर ऐसा होता है तो मकान और गाड़ी की बिक्री में तेजी जारी रहेगी, क्योंकि मौजूदा ब्याज दरों पर मकान की खरीदारी में ग्राहक खुद को सहज महसूस कर रहे हैं। तभी चालू वित्त वर्ष में लिए जाने वाले खुदरा लोन में 76 प्रतिशत हिस्सेदारी हाउसिंग लोन की है।

लगातार बढ़ रही है गाड़ियों की बिक्री

गाड़ियों की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है और माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में मकान और गाड़ी दोनों की खरीदारी में और तेजी आएगी।

मौद्रिक नीति कमेटी की बैठक के बाद आज आरबीआई बैंक दरों को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेगा। अगस्त में भी आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए उसे 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा था।

रेपो रेट स्थिर रहने की उम्मीद

बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनविस ने बताया कि इस बात की पूरी उम्मीद है कि आरबीआई बैंक दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। क्योंकि खुदरा महंगाई में कमी आ रही है। कोर महंगाई दर पहले से कम है।

चालू वित्त वर्ष में खुदरा महंगाई दर 5.5 प्रतिशत तक रह सकती है। अगस्त की खुदरा महंगाई दर 6.8 प्रतिशत थी, लेकिन सब्जी के दाम कम होने से सितंबर माह में खुदरा महंगाई में और कमी की संभावना है।

आरबीआई ने खुदरा महंगाई के लिए अधिकतम सीमा छह प्रतिशत तय कर रखा है और आरबीआई इसे चार प्रतिशत तक लाना चाहता है। महंगाई को रोकना आरबीआई का काम है और इसके लिए आरबीआई कदम उठाने के लिए स्वतंत्र है।