एक जनवरी तक बदले जाएंगे 2005 से पहले के नोट
रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के छपे नोटों को बदलने की समय सीमा नौ महीने और बढ़ा दी है। अब लोग एक जनवरी, 2015 तक 500 व 1,000 रुपये के अलावा सभी नोट बदल सकेंगे।
By Edited By: Updated: Tue, 04 Mar 2014 12:06 AM (IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक ने वर्ष 2005 से पहले के छपे नोटों को बदलने की समय सीमा नौ महीने और बढ़ा दी है। अब लोग एक जनवरी, 2015 तक 500 व 1,000 रुपये के अलावा सभी नोट बदल सकेंगे।
आरबीआइ ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि बैंकों को यह सलाह भी दी गई है कि वे ग्राहकों को बिना किसी असुविधा के इन नोटों को पूरे मूल्य के साथ बदलने की सहूलियत दें। वे एटीएम में ऐसे नोट बिल्कुल न डालें। साथ ही स्पष्ट किया कि लोग इन नोटों का लेनदेन जारी रख सकते हैं। केंद्रीय बैंक ने 22 जनवरी को कहा था कि वह एक अप्रैल से 2005 से पहले के सभी नोटों को वापस लेगा। इसके लिए उसने लोगों से बैंकों से संपर्क कर ऐसे नोट बदलने का आग्रह किया था। 2005 से पहले जारी किए गए नोटों में दूसरी तरफ छपाई का वर्ष मुद्रित नहीं है। 2.96 रुपये में छपता है एक हजार का नोट आरबीआइ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मानकों को लागू करने की वजह से कई सीरीज के नोट नहीं चलाए जा रहे हैं। 2005 से पहले के छपे ज्यादातर नोट बैंकों के जरिये वापस ले लिए हैं। 2005 के बाद के नोटों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय हैं।