Move to Jagran APP

इस बड़े बैंक को भारी पड़ गई छोटी सी लापरवाही! RBI ने ठोका लाखों का जुर्माना

RBI के निर्देशों का पालन न करने और उस संबंध में संबंधित पत्राचार के पर्यवेक्षी निष्कर्षों के आधार पर बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था। नोटिस पर बैंक के जवाब व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए मौखिक प्रस्तुतीकरण और उसके द्वारा किए गए अतिरिक्त प्रस्तुतीकरण की जांच पर विचार करने के बाद आरबीआई ने पाया कि बैंक के खिलाफ आरोप सही थे।

By Agency Edited By: Ram Mohan Mishra Published: Fri, 28 Jun 2024 08:24 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 08:24 PM (IST)
RBI ने HSBC पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि उसने कार्ड से संबंधित कुछ निर्देशों का पालन न करने पर हांगकांग एंड शंघाई बैंकिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HSBC) पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

क्यों लगा तगड़ा जुर्माना?

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि HSBC पर यह जुर्माना बैंकों के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और रुपये में मूल्यवर्गित को-ब्रांडेड प्रीपेड कार्ड संचालन पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने पर लगाया गया है।

RBI ने जारी किया था नोटिस

आरबीआई के निर्देशों का पालन न करने और उस संबंध में संबंधित पत्राचार के पर्यवेक्षी निष्कर्षों के आधार पर बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था। इसमें उसे कारण बताने की सलाह दी गई थी कि उक्त निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए।

यह भी पढ़ें- Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में एकदम से आया उछाल, जानिए लेटेस्ट प्राइस

ऐसे लिया फैसला 

नोटिस पर बैंक के जवाब, व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान दिए गए मौखिक प्रस्तुतीकरण और उसके द्वारा किए गए अतिरिक्त प्रस्तुतीकरण की जांच पर विचार करने के बाद, आरबीआई ने पाया कि बैंक के खिलाफ आरोप सही थे, जिसके कारण मौद्रिक जुर्माना लगाया जाना उचित था।

RBI ने कहा कि बैंक यह सुनिश्चित करने में विफल रहा कि कुछ क्रेडिट कार्ड खातों में न्यूनतम भुगतान देय की गणना करते समय कोई नकारात्मक परिशोधन नहीं था। हालांकि, आरबीआई ने कहा कि जुर्माना वैधानिक और विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय लेना नहीं है। इसके अलावा, मौद्रिक जुर्माना लगाना आरबीआई द्वारा बैंक के खिलाफ शुरू की जाने वाली किसी भी अन्य कार्रवाई पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालता है।

यह भी पढ़ें- NPS Subscribers को 1 जुलाई से मिलेगा सेम डे सेटलमेंट

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.