फुल एक्शन मोड में RBI, नवंबर में अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक सहकारी बैंकों पर चलाया चाबुक; दो एनबीएफसी के लाइसेंस को किया रद्द
आरबीआई इस समय नियमों को लेकर काफी सख्ती अपना रहा है। सिर्फ नवंबर में 15 से अधिक सहकारी बैंकों पीएनबी और फेडरल बैंक जैसे प्रमुख बैंकों और बजाज फाइनेंस जैसे प्रमुख एनबीएफएफ पर आरबीआई ने कार्रवाई की है। इस महीने चार एनबीएफसी और दो हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों ने अपने लाइसेंस आरबीआई को सौंप दिए हैं। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 23 Nov 2023 07:50 PM (IST)
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। आरबीआई फुल एक्शन में है। बैंकिंग से जुड़े नियमों को लेकर वह किसी भी तरह की ढिलाई को तैयार नहीं है।
सिर्फ नवंबर माह में अभी तक डेढ़ दर्जन भर से ज्यादा सहकारी बैंकों समेत पीएनबी व फेडरल बैंक जैसे बड़े बैंको और बजाज फाइनेंस जैसे बड़े एनबीएफएफ पर नियमों का चाबुक चला चुका है।
एनबीएफसी का लाइसेंस हुआ रद्द
इस महीने चार एनबीएफसी और दो हाउसिंग फाइनेंस से जुड़ी कंपनियां अपना लाइसेंस आरबीआई को सौंप दिया है। जबकि दो एनबीएफसी के लाइसेंस रद्द किये जा चुके हैं।
इसके अलावा अनसिक्योर्ड रिटेल लोन को लेकर जो नये नियम बनाये गये हैं वह भी आरबीआई के बदले तेवर को दिखाता है।
विकसित देश बनने के लिए सक्त माहौल जरूरी
बैंकिंग क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि जब भारत तेजी से एक विकसित देश बनने की तरफ अग्रसर है तब देश के बैंकिंग व वित्तीय क्षेत्र के आधारभूत तत्वों को मजबूत बनाने के लिए सख्त माहौल जरूरी है। आरबीआई इस मंशा से ही ज्यादा सख्ती दिखा रहा है।
गुरुवार को ही आरबीआई ने गुजरात के पांच सहकारी बैंकों पर अर्थदंड लगाया है। इन सभी सहकारी बैंकों को आरबीआई की तरफ से पहले से तय नियमों का पालन नहीं करते हुए पाया गया है और अब उन पर पेनाल्टी लगाने का फैसला किया है।