अब घर बैठे करा सकेंगे KYC, बैंक जाने की नहीं होगी जरूरत, आरबीआई ने शुरू की V-CIP सुविधा
अब केवाईसी के लिए आपको बार-बार बैंक जाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी। आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि वे ग्राहकों को वीडियो के अलावा अन्य माध्यमों से होने वाली केवाईसी की मंजूरी दें। यह एक बड़ी राहत होगी।
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Thu, 05 Jan 2023 08:48 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Video Customer Identification Process: अगर आप अपने बैंक खाते, डीमैट अकाउंट या बीमा पॉलिसी के लिए केवाईसी कराना चाहते हैं तो यह काम बहुत आसानी से हो सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने घर बैठे केवाईसी कराने का रास्ता साफ कर दिया है। अब ग्राहक वीडियो केवाईसी सुविधा के माध्यम से कहीं से भी 'अपने ग्राहक को जानिए' मानदंड को पूरा कर सकेंगे।
आरबीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अगर केवाईसी में कोई बदलाव नहीं होता है तो ग्राहक का 'सेल्फ डिक्लेरेशन' फिर से केवाईसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए पर्याप्त है। RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि वे अलग-अलग ग्राहकों को विभिन्न चैनलों के माध्यम से इस तरह की स्व-घोषणा की सुविधा प्रदान करें।
रिमोट केवाईसी का रास्ता साफ
भारतीय रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि 'ग्राहक को जानिए' (केवाईसी) प्रक्रिया वीडियो के माध्यम से दूरस्थ रूप से या शाखा में जाकर की जा सकती है। आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बैंकों द्वारा केवाईसी के लिए बार-बार फोन करने या संदेश भेजने की शिकायतें सोशल मीडिया में की जा रही थीं। ग्राहकों का कहना था कि बैंक, ग्राहकों को बैंक शाखा में जाकर फिर से केवाईसी करने के लिए जोर दे रहे हैं।
कुछ ग्राहकों ने यह भी शिकायत की है कि कई बार ऑनलाइन दस्तावेज जमा करने के बाद भी बैंकों की वेबसाइटों और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से डिजिटल री-केवाईसी को प्रोसेस नहीं किया जाता है।
क्या होगी नई व्यवस्था
भारतीय रिजर्व बैंक ने नवीनतम अधिसूचना में कहा है कि व्यक्तिगत ग्राहकों को पुनः केवाईसी पूरा करने के लिए उनके बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न विकल्पों के माध्यम से जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। ग्राहकों के सामने नॉन फेस-टू-फेस चैनलों के माध्यम से सेल्फ डिक्लेरेशन देने, बैंक शाखा में जाकर जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने या V-CIP के माध्यम से रिमोट केवाईसी पूरा करने के विकल्प होंगे।