CBDC का बढ़ेगा दायरा, अक्टूबर तक कॉल मनी मार्केट में लॉन्च हो सकता है डिजिटल रुपी का पायलट प्रोजेक्ट
G20 शिखर सम्मेलन में आए आरबीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय कुमार चौधरी द्वारा कहा गया कि आरबीआई होलसेल सीबीडीसी को कॉल मार्केट में इस महीने या अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। होलसेल सीबीडीसी को एक नंवबर 2022 को लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसका इस्तेमाल गवर्मेंट सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए सेकेंडरी मार्केट में किया जा रहा है।
By AgencyEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 10 Sep 2023 02:19 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी यानी सीबीडीसी का इंटरबैंक उधार (Interbank Borrowing) और कॉल मनी मार्केट में पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर में शुरू कर सकता है। आरबीआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अजय कुमार चौधरी की ओर से रविवार को ये जानकारी दी गई है।
होलसेल सीबीडीसी, जिसे डिजिटल रुपी-होलसेल (e-W) के नाम से भी जाना जाता है। इसे एक नंवबर, 2022 को लॉन्च किया गया था। फिलहाल इसका इस्तेमाल गवर्मेंट सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए सेकेंडरी मार्केट में किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Adani Enterprises और Adani Port में प्रमोटर ग्रुप ने बढ़ाई हिस्सेदारी, एक्सचेंज फाइलिंग में दी जानकारी
अगले महीने तक हो सकता है लॉन्च
जी20 शिखर सम्मेलन में आए चौधरी की ओर से कहा गया कि आरबीआई होलसेल सीबीडीसी को कॉल मार्केट में इस महीने या अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।वित्त मंत्री निर्माल सीतारमण की ओर से सीबीडीसी को शुरू करने का एलान वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में किया गया था।ये भी पढ़ें- Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलने जा रहा है इस फिनटेक कंपनी का आईपीओ, जानिए सभी डिटेल