RBI MPC Meet 2024 Highlight: रेपो रेट, GDP समेत एमपीसी बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, यहां पढ़ें मीटिंग के हाईलाइट्स
RBI MPC Meet 2024 आरबीआई गर्वनर ने अगस्त में हुए एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया है। इस बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया। इसके अलावा जीडीपी ग्रोथ के अनुमानों में भी बदलवा किया है। महंगाई दर और यूपीआई को लेकर भी एमपीसी बैठक में फैसले हुए हैं। आइए इस आर्टिकल में आरबीआई एमपीसी मीटिंग के हाईलाइट्स के बारे में जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet 2024) के फैसलों का एलान हो गया है। सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governer Shaktikanta Das) ने एमपीसी बैठक के फैसलों का एलान किया। इस बैठक में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
एमपीसी बैठक में रेपो रेट के अलावा गवर्नर दास ने कई और अहम फैसलों की घोषणा की है। आइए, आरबीआई एमपीसी बैठक के मुख्य बातों के बारे में जानते हैं।
रेपो रेट
इस बार भी रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखने का फैसला लिया है। फरवरी 2023 में रेपो रेट को 6.25 फीसदी से घटाकर 6.5 फीसदी किया था। इसके बाद से लगातार नौंवी बार रेपो रेट को स्थिर रखा गया है। कैश रिजर्व रेश्यो को 4.50 फीसदी और SLR को भी 18 फीसदी पर स्थिर रखा गया है।जीडीपी
देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए एमपीसी में जीडीपी ग्रोथ अनुमान को घटाया गया है। हालांकि, चालू वित्त वर्ष की रियल जीडीपी ग्रोख को 7.2 फीसदी पर स्थिर रखा गया है। लेकिन, पहली तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ को 7.3 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया गया। दूसरी तिमाही के लिए 7.2 फीसदी, तीसरी तिमाही के लिए 7.3 फीसदी और चौथी तिमाही के लिए 7.2 फीसदी का अनुमान रखा गया।
महंगाई दर
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर वित्त वर्ष 2025 के लिए खुदरा महंगाई दर (CPI) तो 4.5 फीसदी पर स्थिर रखा गया। लेकिन, दूसरी तिमाही के लिए महंगाई दर अनुमान को 3.8 फीसदी से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर दिया। वहीं, तीसरी तिमाही के लिए इसे 4.6 फीसदी से बढ़ाकर 4.7 फीसदी कर दिया। इसी तरह चौथी तिमाही के लिए सीपीआई अनुमान को 4.5 फीसदी से घटाकर 4.3 फीसदी कर दिया।फॉरेक्स
आरबीआई गवर्नर ने बताया कि फॉरेक्स रिजर्व अपने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। 2 अगस्त 2024 तक विदेशी मुद्रा 67,500 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया था।