Move to Jagran APP

RBI MPC Meet 2024: UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट, आरबीआई जल्द शुरू करेगा यह सर्विस

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों के साथ कई और अहम फैसलों का भी एलान किया है। लगातार सांतवी बार रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा शक्तिकांत दास ने कहा कि अब यूपीआई के जरिये भी कैश जमा किया जा सकता है। यूपीआई यूजर को इस सर्विस का लाभ जल्द ही मिल सकता है।

By Agency Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 05 Apr 2024 01:43 PM (IST)
Hero Image
RBI MPC Meet 2024 Update: UPI के जरिये भी कर पाएंगे कैश डिपॉजिट
पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governer) ने यूपीआई (UPI) को लेकर अहम घोषणा किया है। आज एमपीसी बैठक (RBI MPC Meet 2024) में लिए गए फैसलों का एलान करते वक्त कहा कि देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) को बढ़ावा देने के लिए ज्लद ही यूपीआई यूजर एटीएम (ATM) के जरिये कैश डिपॉजिट कर सकते हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही यूपीआई (ATM) यूजर को यह सुविधा देगा। इस सर्विस में यूजर यूपीआई (UPI New Service) के जरिये एटीएम में कैश डिपॉजिट कर सकते हैं। यह ठीक उसी तरह है जैसे कि यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉ किया जा सकता है।

जिन लोगों के पास PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) कार्ड है वह भी आसानी से बैंक से पेमेंट कर सकते हैं। यहां तक कि शक्तिकांत दास ने कहा कि जल्द ही यूपीआई में थर्ड पार्टी ऐप्स को भी परमिशन मिलेगी। थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Apps) की परमिशन मिल जाने के बाद यूपीआई पेमेंट करना बहुत आसान हो जाएगा।

यूीपआई यूजर को मिला तोहफा

कई बार कैश डिपॉजिट करने के लिए हमें बैंक के चक्कर काटने पड़ते हैं। ऐसे में अगर यूपीआई के जरिये आसानी से कैश जमा करने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी तो यूजर कार्डलैस कैश डिपॉजिट करने का लाभ उठा पाएंगे। कार्डलैस कैश विड्रॉ करने की सुविधा से यूजर को काफी राहत मिली है।

वर्तमान में आप यूपीआई के जरिये एटीएम से कैश विड्रॉ कर सकते हैं। यूजर किसी भी बैंक के एटीएम पर इस सर्विस का लाभ उठा सकता है।

यह भी पढ़ें- Rule of 72: निवेश से पहले ही पता चल जाएगा कितने समय में पैसा होगा डबल, रूल ऑफ 72 से चुटकी में समझे सारी कैलकुलेशन

एटीएम में कैसे जमा कर सकते हैं कैश

अगर आपको एटीएम में कैश जमा करना है तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत होती है। बिना डेबिट कार्ड के आप एटीएम में कैश जमा नहीं कर सकते हैं। अगर बिना कार्ड के कैश जमा करना है तब आपको बैंक जाना होगा।

आरबीआई क्यों उठा रहा है ये कदम

केंद्रीय बैंक के अनुसार बैंक में कैश डिपॉजिट मशीन ने लोगों को सुविधा दी है तो वहीं इसने बैंक ब्रांच में कैश डिपॉजिट को लेकर होने वाली भीड़ को भी कम कर दिया है। अब देश में यूपीआई का क्रेज देखा जा रहा है। हर महीने यूपीआई पेमेंट की संख्या में तेजी आई है। इस तेजी को बरकरार रखने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें- PPF होल्डर को नहीं मिलती हैं ये सुविधाएं, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान