RBI MPC Meet 2024: IMD के अनुमान के बाद आरबीआई सब्जियों की कीमतों पर रखेगा कड़ी नजर
RBI MPC Meet 2024 Update भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल महंगाई दर को 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। हालांकि आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि वह सब्जियों की कीमतों पर कड़ी नजर रखेंगे। दरअसल मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान देश के कई हिस्सों में लू चलेगी। हीटवेव का असर सब्जियों की कीमतों पर पड़ सकता है।
पीटीआई, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा करते वक्त उन्होंने कहा कि आरबीआई सब्जियों की कीमतों पर भी फोकस रखेगी।
कुछ समय पहले मौसम विभाग ने बताया कि इस साल गर्मी के मौसम (अप्रैल से जून) के दौरान देश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है। ऐसे में लू की वजह से सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ेगा।मौद्रिक नीति की घोषणा करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दास ने फसल कटाई को लेकर कहा कि हमारी जानकारी के अनुसार गेहूं की कटाई पूरी हो चुकी है। भारत के मध्य भाग में यह पूरी तरह से खत्म हो गई है। यहां तक कि अन्य स्थानों पर भी गेहूं की फसल खत्म हो गई है। गेहूं की उपलब्धता पर उतना असर नहीं पड़ेगा जितना दो साल पहले हुआ था जब मार्च से हीट वेव की स्थिति थी।
ऐसे में हमें गेहूं को लेकर कोई चिंता नहीं है। लेकिन सब्जियों की कीमतों पर नजर रखनी होगी। गर्मी की लहर की स्थिति का कोई अन्य प्रभाव हो सकता है। जब भी नकारात्मक महंगाई दर का अंतिम पड़ाव हमेशा चुनौतीपूर्ण और मुश्किल होता है।
यह भी पढ़ें- Rule of 72: निवेश से पहले ही पता चल जाएगा कितने समय में पैसा होगा डबल, रूल ऑफ 72 से चुटकी में समझे सारी कैलकुलेशन
महंगाई दर के मुद्दे पर आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम डी पात्रा ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति अत्यधिक अस्थिर रही है और प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों के कारण इसके ऊंचे रहने की उम्मीद है।हालाँकि, रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा मुद्रास्फीति का अनुमान 4.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। सामान्य मानसून मानते हुए, 2024-25 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।