RBI मौद्रिक नीति समिति की बैठक आज से, आम आदमी को मिलेगी राहत या फिर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ?
Reserve Bank Of India के लिए इस बार की बैठक में बड़ी चुनौती महंगाई को फिर से 6 प्रतिशत के नीचे लाना होगी। जनवरी में खुदरा महंगाई दर 6.52 प्रतिशत और फरवरी में 6.44 प्रतिशत पर थी। (जागरण फाइल फोटो)
By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Mon, 03 Apr 2023 01:28 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों की समीक्षा के लिए होने वाली मौद्रिक नीति समिति (monetary policy committee) की बैठक सोमवार 3 अप्रैल, 2023 से शुरू हो गई है। ये बैठक तीन दिन (3, 5 और 6 अप्रैल) चलेगी और इसमें होने वाले फैसलों का ऐलान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा गुरुवार 6 अप्रैल, 2023 को किया जा सकता है।
बढ़ सकती है ब्याज दर
इस बैठक में उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्रीय बैंक एक बार फिर से रेपो रेट में वृद्धि कर सकता है। हालांकि, ये वृ्द्धि 25 आधार अंक या फिर 0.25 प्रतिशत तक सीमित हो सकती है। इस संभावना के पीछे की वजह महंगाई दर का आरबीआई की तय अधिकतम सीमा 6 प्रतिशत से ऊपर होना है।
आरबीआई के सामने ये होंगी चुनौतियां
इस बार की मौद्रिक नीति में आरबीआई के सामने कई चुनौतियां होने वाली हैं। इसमें महंगाई, बैंकों की वित्तीय स्थिरता, डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ को बढ़ाना और शेयर बाजार की स्थिरता शामिल है।