RBI फिनटेक कंपनियों के खिलाफ नहीं, Paytm Payments Bank पर कार्रवाई को लेकर गवर्नर ने किया स्पष्ट रुख
RBI Governor ने कहा कि आरबीआइ फिनटेक का पूरा समर्थन करता है और आगे भी करता रहेगा। फिनटेक के विकास के लिए भी हमें पूरी तरह से तैयार हैं। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति फेरारी का मालिक हो सकता है और उसे चला सकता है लेकिन फिर भी उसे दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा।
पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआइ ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ कार्रवाई की है और वह एक रेगुलेटेड यूनिट है। इस कार्रवाई को किसी भी तरह से फिनटेक कंपनियों के खिलाफ नहीं समझना चाहिए।
एक साक्षात्कार के दौरान आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने जोर देकर कहा कि केंद्रीय बैंक वित्तीय प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इनोवेशन का पक्षधर है और उसने नए उपकरणों (इंस्ट्रूमेंट) के परीक्षण के लिए सैंडबाक्स भी पेश किया है।
RBI का Fintech को पूरा समर्धन
RBI Governor ने कहा कि आरबीआइ फिनटेक का पूरा समर्थन करता है और आगे भी करता रहेगा। फिनटेक के विकास के लिए भी हमें पूरी तरह से तैयार हैं। एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति फेरारी का मालिक हो सकता है और उसे चला सकता है, लेकिन फिर भी उसे दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करना होगा।यह पूछे जाने पर कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) पेटीएम पेमेंट एप लाइसेंस पर कब फैसला लेगा। इस पर उन्होंने कहा कि इस विषय में फैसला एनपीसीआइ को करना है।
यह भी पढे़ं- Paytm Wallet के 85 फीसदी यूजर्स को नहीं हुई कोई परेशानी, बचे हुए लोगों को RBI ने दी ये सलाह
Paytm App का क्या होगा?
उन्होंने आगे कहा कि जहां तक आरबीआइ का सवाल है तो हमने उन्हें सूचना दे दी है और अगर एनपीसीआइ पेटीएम पेमेंट एप को जारी रखना चाहती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि हमारी कार्रवाई पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ थी। एप एनपीसीआइ के पास है और वहीं इस पर विचार करेगा। हालांकि मुझे लगता है कि वह जल्द ही इस पर फैसला करेंगे।