Move to Jagran APP

RBI दोबारा 1000 रुपये का नोट जारी नहीं करेगा, 2 हजार के नोट बंद होने के बाद लग रही थी अटकलें

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1000 रुपये के नोट दोबारा जारी नहीं करेगा। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक केंद्रीय बैंक जल्द ही इस संबंध में जानकारी साझा कर सकता है। पिछले कुछ महीनों में जब से 2000 रुपये के नोट को प्रचलन से वापस लिया गया था तो ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं थी आरबीआई 1000 रुपये का नोट जारी करेगा।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 20 Oct 2023 01:34 PM (IST)
Hero Image
फिलहाल इस मामले पर आरबीआई ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) फिर से 1000 रुपये का नोट पेश नहीं करेगा। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय बैंक जल्द इसे लेकर जानकारी शेयर कर सकता है।

2000 रुपये के करेंसी नोट सर्कुलेशन से वापस लिए जाने के बाद से पिछले कुछ महीनों से इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं कि आरबीआई अब 1000 रुपये का नोट लेकर आएगी।

हालांकि, आरबीआई की ओर से 1000 रुपये का करेंसी नोट नहीं लाए जाने को लेकर फिलहाल ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।