RBI Repo Rate Hike: रेपो रेट बढ़ने से महंगे हो जाएंगे लोन, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी EMI
Repo Rate Hike आरबीआई की ओर से रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 5.90 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे आपके होम लोन कार लोन पर्सनल लोन और सभी प्रकार के लोन महंगे हो सकते हैं। आरबीआई पिछले पांच महीने में चार बार रेपो रेट बढ़ा चुका है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 11:24 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आरबीआई ने बढ़ती हुई महंगाई को काबू करने के लिए शुक्रवार को ब्याज दरों में 50 आधार अंक या 0.50 प्रतिशत का इजाफा कर दिया है, जिसके कारण अब रेपो रेट 5.40 प्रतिशत से बढ़कर 5.90 प्रतिशत हो गया है। आरबीआई के इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि देश में होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और अन्य सभी प्रकार के लोन की ईएमआई में इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं इससे आपकी ईएमआई पर क्या प्रभाव हो सकता है।
बता दें, रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंक आरबीआई से कर्ज लेते हैं। ऐसे में अगर रेपो रेट को बढ़ाया जाता है, तो बैंकों पर ब्याज दर बढ़ाने का दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में बैंक लोन की ब्याज दर बढ़ा सकते हैं जैसा कि हमें पिछले कुछ महीनों में देखने में को मिला था। हालांकि सभी बैंक अपनी सुविधा के अनुसार ब्याज दरों में इजाफा करते हैं। ऐसे में बैंकों की ओर से ब्याज दर बढ़ाने के ऐलान में अंतर देखने को मिल सकता है।