MPC Meeting: FY24 में 5.4 प्रतिशत पर ही महंगाई के रहने का अनुमान, सितंबर में कम रह सकती है खुदरा मुद्रास्फीति
एमपीसी की बैठक में नतीजों की घोषणा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को 5.4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा। इसके अलावा आरबीआई यह भी सुनिश्चित करता है कि वह वैश्विक खाद्य और ईंधन की कीमतों में झटके से बचने के लिए समय पर उचित उपाय करेगा। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 06 Oct 2023 04:40 PM (IST)
पीटीआई, नई दिल्ली: RBI MPC Meeting Update| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एमपीसी की बैठक में लिए गए नतीजों को सुनाते हुए 2023-24 के लिए मुद्रास्फीति के पूर्वानुमान को 5.4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
इसके अलावा आरबीआई ने यह भी आश्वासन दिया कि वैश्विक खाद्य और ईंधन की कीमतों के किसी भी झटके को रोकने के लिए समय पर पर्याप्त कदम उठाया जाएगा।
सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति कम रहने की उम्मीद
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि सितंबर की खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े अगस्त और जुलाई से कम हो सकती है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित सकल मुद्रास्फीति 2023-24 की पहली तिमाही में कम होकर 4.6 प्रतिशत हो गई थी जो एक साल पहले इसी अवधि में 7.3 प्रतिशत थी।क्या है आरबीआई का अनुमान?
आरबीआई ने 2023-24 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 5.4 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है। तिमाही दर तिमाही की बात करें तो दूसरी तिमाही में आरबीआई ने सीपीआई मुद्रास्फीति 6.4 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 5.6 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।वहीं अगले वित्त वर्ष यानी 2024-25 की पहली तिमाही के लिए आरबीआई ने सीपीआई मुद्रास्फीति 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।