बैंक खोजकर लौटाएंगे आपके पैसे, RBI शुरू करने जा रहा है 100 दिन का विशेष अभियान
RBI 100 Days 100 Pays Campaign आरबीआई ने 100 डेज 100 पे अभियान की घोषणा की है। इस अभियान में बैंक के अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स के बारे में पता लगाया जा सकता है साथ ही उस डिपॉजिट का निपटान भी किया जाएगा। जानिए क्या आपको भी बैंक पैसे वापस देगा?
By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiUpdated: Mon, 22 May 2023 08:30 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। 100 Days 100 Pays Campaign: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल महीने में ही मॉनेटरी पॉलिसी के एलान के साथ ही '100 डेज 100 पे' कैम्पेन का एलान किया था। अगर आपका भी कोई पुरान अकाउंट बंद है और उसमें कुछ पैसे पड़े हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
1 जून से सेविंग अकाउंट में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आरबीआई ने इसके लिए '100 डेज 100 पे' कैम्पेन को शुरु किया है।
इस कैम्पेन में अनक्लेम्ड डिपॉजिट को लेकर बदलाव किया जाएगा। बैंक उन अनक्लेम्ड अमाउंट को सेटल करेगा, जो काफी टाइम से बैंक में पड़े हैं। यानी कि किसी व्यक्ति ने बैंक में पैसे जमा किए हैं, लेकिन उसके बाद क्लेम नहीं किया है तो ऐसे में आरबीआई ग्राहक को उनका अनक्लेम्ड डिपॉजिट वापस करेगी।
क्या है आरबीआई की गाइडलाइन?
आरबीआई के सर्कुलर के मुताबिक, वे खाताधारक जिन्होंने 10 साल से अपने सेविंग या करंट अकाउंट में किसी भी तरह का लेन-देन नहीं किया है, यानी जिनका अकाउंट डिएक्टिव है, अगर उनके अकाउंट में पैसे जमा हैं तो 1 जून 2023 से इन अकाउंट में मौजूद राशि का बैंक सेटलमेंट करेंगे।बैंक इन अमाउंट को वापस कर देंगे।