RBI ने Paytm Payment Bank पर लगाई रोक, 29 फरवरी के बाद नहीं काम करेंगी ये सर्विसेज
RBI ने पेटीएम पर 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते प्रीपेड उपकरण वॉलेट FASTags NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप करने से रोक लगा दी। बता दें कि मार्च 2022 में पीपीबीएल को तत्काल प्रभाव से नए ग्राहकों को शामिल करना बंद करने का निर्देश दिया था।
पीटीआई, मुंबई। आरबीआई ने बुधवार को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट्स, वॉलेट और फास्टैग में जमा या टॉप-अप स्वीकार करने से रोक दिया। पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) के खिलाफ रिजर्व बैंक की ये कार्रवाई एक व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की अनुपालन सत्यापन रिपोर्ट के बाद हुई है।
आरबीआई ने एक बयान में कहा कि इन रिपोर्टों से बैंक में लगातार गैर-अनुपालन और निरंतर सामग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का पता चला, जिससे आगे की कड़ी कार्रवाई की जरूरत हुई।
काम नहीं करेंगी Paytm की ये सर्विस
आरबीआई ने यह भी बताया कि 29 फरवरी, 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, FASTags, NCMC कार्ड आदि में किसी भी ब्याज, कैशबैक या रिफंड के अलावा किसी भी जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप अप की अनुमति नहीं दी जाएगी।केंद्रीय बैंक ने आगे कहा कि उसके ग्राहकों द्वारा बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड उपकरण, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति दी जाएगी ।
यह भी पढे़ं- PM Vishwakarma Yojana: इन वजह से रिजेक्ट हो जाती है पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन, जानें क्या है स्कीम का नियम व शर्तें