Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

2000 के नोट पर RBI का अपडेट, 97.96 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आए

अब केवल 7261 करोड़ रुपये के नोट प्रचलन या लोगों के पास रह गए हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे। 7 अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को सभी बैंकों की शाखाओं में जमा करने या बदलने की सुविधा थी।

By Agency Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 02 Sep 2024 08:35 PM (IST)
Hero Image
उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे।

पीटीआई, नई दिल्ली। आरबीआई ने सोमवार को बताया कि प्रचलन से बाहर हो चुके दो हजार रुपये के 97.96 प्रतिशत नोट बैंकिंग प्रणाली में वापस आ गए हैं। अब केवल 7,261 करोड़ रुपये के नोट प्रचलन या लोगों के पास रह गए हैं। आरबीआई ने 19 मई 2023 को दो हजार रुपये के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी।

उस समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के दो हजार रुपये के नोट प्रचलन में थे। आरबीआई ने सात अक्टूबर 2023 तक इन नोटों को सभी बैंकों की शाखाओं में जमा करने या बदलने की सुविधा दी थी। इस समय आरबीआई के सभी 19 क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिये लोग दो हजार रुपये के नोटों को अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।

2000 रुपये के नोटों को जमा करने और/या बदलने की सुविधा देश की सभी बैंक शाखाओं में 7 अक्टूबर, 2023 तक उपलब्ध थी। आम लोग देश के किसी भी डाकघर से भारतीय डाक के माध्यम से 2000 रुपये के बैंक नोट किसी भी RBI निर्गम कार्यालय में अपने बैंक खातों में जमा करने के लिए भेज रहे हैं।