Move to Jagran APP

31 जुलाई तक 6.77 करोड़ लोगों ने जमा किया Income Tax, पहली बार आईटीआर भरने वालों की संख्या 53.67 लाख

Income Tax News इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से जानकारी दी गई है कि 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 6.77 करोड़ लोगों ने अपना आईटीआर भर दिया है। पिछले साल की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक है। इस साल पहली इनकम टैक्स जमा करने वाले लोगों की संख्या 53.67 लाख थी। (फोटो - जागरण फाइल)

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Tue, 01 Aug 2023 09:14 PM (IST)
Hero Image
इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Income Tax News: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से कहा गया कि 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 6.77 करोड़ लोगों द्वारा आईटीआर (ITR) जमा किए जा चुके हैं। इसमें पहली बार टैक्स जमा करने वाले लोगों की संख्या 53.67 लाख थी।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि 31 जुलाई तक वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए 6.77 करोड़ लोगों ने अपना आईटीआर भर दिया है। यह पिछले साल भरे गए आईटीआर की तुलना में 16.1 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5.83 करोड़ आईटीआर जमा किए गए थे।

एक दिन में जमा हुए 60 लाख से ज्यादा ITR

31 जुलाई, 2023 को सबसे ज्यादा आईटीआर जमा किए गए थे। इस दौरान करीब 64.33 लाख आईटीआर इनकम टैक्स पोर्टल पर फाइल किए गए। डिपार्टमेंट की ओर से बताया गया कि 31 जुलाई तक पहली इनकम टैक्स जमा करने वालों की संख्या 53.67 लाख थी, जो कि दिखाता है कि देश के टैक्स बेस में इजाफा हो रहा है।

31 जुलाई थी इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख

इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी। ऐसे लोग जिन्हें अपने खातों को ऑडिट कराने की आवश्यकता नहीं होती है। उन्हें इस तारीख तक अपना रिटर्न जमा करना होता है।

देरी से आईटीआर जमा करने वालों को देना होगा जुर्माना

जो लोग 31 जुलाई के बाद आईटीआर जमा करेंगे। उन अपनी आय के मुताबिक जुर्माने का भुगतान करना होगा। ये 5 लाख रुपये से अधिक की आय वालों के लिए 5,000 रुपये तक और 5 लाख रुपये से कम आय वालों के लिए 1,000 रुपये तक हो सकता है।