Move to Jagran APP

त्योहारों के चलते यात्री वाहनों की हुई रिकार्ड तोड़ बिक्री, अक्टूबर में बिके 3.8 लाख से अधिक Passenger Vehicles

यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर रिकार्ड स्तर पर रही है। पिछले महीने यात्री वाहनों की थोक बिक्री 389714 इकाई रही है। बता दें कि पिछले वर्ष के 336339 इकाई के मुकाबले 16 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले महीने कंपनियों की ओर से 76940 तिपहिया डीलर्स को भेजे गए । पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है।

By AgencyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Fri, 10 Nov 2023 09:30 PM (IST)
Hero Image
अक्टूबर में बिके 3.8 लाख से अधिक Passenger Vehicles
पीटीआई, नई दिल्ली। मजबूत त्योहारी मांग के चलते अक्टूबर में यात्री वाहनों की थोक बिक्री बढ़कर रिकार्ड स्तर पर रही है। वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन एसोसिएशन आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर (सियाम) ने शुक्रवार को बताया कि पिछले महीने यात्री वाहनों की थोक बिक्री 3,89,714 इकाई रही है।

बिक्री 16 प्रतिशत की वृद्धि

इसमें पिछले वर्ष के 3,36,339 इकाई के मुकाबले 16 प्रतिशत की वृद्धि रही है। यात्री वाहनों की थोक बिक्री का यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। कंपनियों की ओर से डीलर्स को भेजे गए वाहनों को थोक बिक्री कहा जाता है।

सियाम के अनुसार, पिछले महीने कंपनियों की ओर से 76,940 तिपहिया डीलर्स को भेजे गए और पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है। पिछले वर्ष अक्टूबर में डीलर्स को 54,154 तिपहिया भेजे गए थे।

यह भी पढ़ें- Passenger Vehicles की बिक्री में पिछले महीने आई उछाल, SIAM ने जारी किए आंकड़े

दोपहिया की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ोतरी

सियाम के प्रेसिडेंट विनोद अग्रवाल का कहना है कि अक्टूबर में यात्री वाहनों और तिपहिया की अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री रही है। वहीं, दोपहिया की बिक्री भी अच्छी रही है। अग्रवाल ने बताया कि तीनों श्रेणी के वाहनों की थोक बिक्री में दहाई अंक में वृद्धि रही है।

इस वर्ष अक्टूबर में दोपहिया की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 18,95,799 इकाई रही है, जो पिछले वर्ष समान महीने में 15,78,383 इकाई थी। पिछले महीने कुल वाहन बिक्री 23,14,197 इकाई रही है, जो अक्टूबर 2022 में 19,23,721 इकाई थी।

यह भी पढ़ें- पिछले साल की तुलना में 16 फीसद अधिक बिकीं गाड़ियां, फेस्टिव सीजन में ऑटो इंडस्ट्री ने दर्ज की तगड़ी ग्रोथ