Move to Jagran APP

रेखा झुनझुनवाला के निवेश वाली इन्फ्रा कंपनी के शेयर ने दिया 5606% का रिटर्न, आज इतनी है एक शेयर की कीमत

शेयर बाजार की मशहूर निवेशक Rekha Jhunjhunwala के पोर्टफोलियो में लगभग 26 शेयर शामिल है। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड भी शामिल है। मार्च 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास एनसीसी में 12.5 फीसदी हिस्सेदारी है। एनसीसी के शेयर ने निवेशकों को 5606 फीसदी का रिटर्न दिया है। आज भी एनसीसी के शेयर में तेजी बरकरार है।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Published: Thu, 06 Jun 2024 12:33 PM (IST)Updated: Thu, 06 Jun 2024 12:33 PM (IST)
रेखा झुनझुनवाला के निवेश वालीकंपनी के शेयर ने दिया 5606% का रिटर्न

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। शेयर बाजार (Share Market) की मशहूर निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में लगभग 26 शेयर शामिल है। वहीं रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ (rekha jhunjhunwala) लगभग 45000 करोड़ रुपये है।

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी एनसीसी लिमिटेड (Nagarjuna Construction Company Limited) भी शामिल है।

मार्च 2024 तक रेखा झुनझुनवाला के पास एनसीसी में 12.5 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं मार्च 2022 में उनके पास 12.5 फीसदी की हिस्सेदारी थी। पिछले कुछ कारोबारी सत्र से एनसीसी के शेयर (NCC Share) में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर की होल्डिंग वैल्यू 2452 करोड़ रुपये का पार पहुंच गया है।

आपको बता दें कि एनसीसी लिमिटेड के पास 78.37 लाख शेयर्स है। शेयर में आई तेजी के बाद रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में भी इजाफा हुआ है।

क्या है आज एनसीसी शेयर की कीमत

गुरुवार के सत्र में एनसीसी लिमिटेड के शेयर 7.83 फीसदी की तेजी के साथ 312.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। आज सुबह कंपनी के शेयर 299.35 रुपये प्रति शेयर पर खुला था।

एनसीसी लिमिटेड के शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 315 रुपये है। वहीं 52 हफ्ते का निचला स्तर 117.40 रुपये है। पिछले 5 सत्र में कंपनी के शेयर ने 9.50 फीसदी का रिटर्न दिया।1 महीने में एनसीसी लिमिटेड के शेयर ने 24.58 फीसदी और 6 महीने में 83.63 प्रतिशत का रिटर्न दिया।

यह भी पढ़ें: अगर कर लिया ये काम तो Loan लेने वाले की मौत के बाद कर्ज हो जाएगा माफ

किन निवेशकों को मिला 1729% रिटर्न

शेयर बजार में ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक में एनसीसी लिमिटेड के शेयर भी शामिल है। पिछले 1 साल में एनसीसी लिमिटेड के शेयर ने 148.77 फीसदी का रिटर्न दिया।

कोविड महामारी के बीच 3 अप्रैल 2020 को एनसीसी लिमिटेड के शेयर में 17 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 17 अक्टूबर 2003 को एनसीसी लिमिटेड के शेयर 5.45 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया।

अगर किसी व्यक्ति ने 2003 में एनसीसी के शेयर खरीदा था तो उसे अभी तक 1729 फीसदी का बंपर रिटर्न मिला है। वहीं, वर्ष 2003 के निवेशक को 5606 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

यह भी पढ़ें: इस ऐप की मदद से आसानी से बनेगा Passport, डॉक्यूमेंट कैरी करने की नहीं होगी झंझट

 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.