Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर रिलायंस ने किया छुट्टी का एलान, 22 जनवरी को बंद रहेंगे सभी ऑफिस
22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है। आइए इस खबर के बारे में जानते हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। 22 जनवरी को राम मंदिर के लिए प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है। 16 जनवरी से इसके लिए अनुष्ठान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मौके पर कई राज्यों में अवकाश का एलान किया जा चुका है। ऐसे में अब रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने कर्मचारियों को छुट्टी देने का एलान किया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर 22 जनवरी यानी सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्री के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रहेगी। देशभर में मौजूद कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए इस छुट्टी का एलान किया गया है।
In view of the Ayodhya Ram Temple 'Pran Pratishtha' ceremony, Reliance Industries has announced a holiday for all their offices across the country on 22nd January.
— ANI (@ANI) January 19, 2024
सनद रहे कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है और देशभर में इसको लेकर उत्साह है।