Reliance Industries के तिमाही नतीजों के बाद स्टॉक में दिखा एक्शन, आज इतनी कीमत पर कर रहा है कारोबार
Reliance Industries Share Price देश की सबसे बड़े एम-कैप वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद मार्च तिमाही के नतीजे जारी किये थे। कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे में 10 रुपये के डिविडेंड का एलान किया है। इस नतीजे का असर कंपनी के शेयर भी पड़ा है। आज सुबह से कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया था।
इस ऐलान में कंपनी ने जहां एक ओर अपनी इनकम की जानकारी दी थी, वहीं उन्होंने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा भी की थी।कंपनी के मार्च तिमाही नतीजों का असर आज रिलायंस इंस्ट्रीज के शेयर (Reliance Industries Share) पर देखने को मिल रहा है। आज सुबह कंपनी के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 2,986.05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 2,987 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
खबर लिखते वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर (Reliance Industries Share Price) 15.90 अंक या 0.54 % गिरकर 2,943.80 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें- EPF Interest Rates: क्या आपके अकाउंट में आ गया PF का ब्याज? इन तरीकों से तुरंत करें चेक