Reliance AGM: 29 अगस्त को होगी 47वीं सालाना बैठक, मुकेश अंबानी करेंगे शेयरहोल्डर्स को संबोधित
Reliance AGM देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का आम सालाना बैठक (AGM) 29 अगस्त 2024 को होगा। इस बैठक में कंपनी के चेयरपर्सन के यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शेयरहोल्डर्स को संबोधन करेंगे। इसके अलावा एजीएम में कई बड़े फैसलों की भी घोषणा होगी। इस एजीएम पर निवेशकों के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की भी नजर रहेगी। पढ़ें पूरी खबर...
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अगस्त 2024 (गुरुवार) को 47वीं आम सालाना बैठक (AGM) होगी। यह बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस बैठक में कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे।
रिलायंस के एजीएम पर निवेशकों के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की भी नजर रहेगी। इस बैठक में कंपनी के रणनीतिक दिशा और आगामी योजनाओं को लेकर एलान हो सकता है।वर्ष 2023 में 28 अगस्त को आम सालाना बैठक हुई थी। यह बैठक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)की लिस्टिंग के एक हफ्ते के बाद हुई थी।
डिविडेंड का हो सकता है एलान
स्टॉक फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा है कि अगर आम सालाना बैठक में डिविडेंड (Reliance Industries Dividend) को लेकर कोई एलान होता है तो शेयरधारकों के अकाउंट में एक हफ्ते के भीतर डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा।कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतिम डिविडेंड के लिए 19 अगस्त 2024 का एक्स-रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं, 21 अगस्त 2023 को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिला था।