Move to Jagran APP

Reliance AGM: 29 अगस्त को होगी 47वीं सालाना बैठक, मुकेश अंबानी करेंगे शेयरहोल्डर्स को संबोधित

Reliance AGM देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का आम सालाना बैठक (AGM) 29 अगस्त 2024 को होगा। इस बैठक में कंपनी के चेयरपर्सन के यानी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शेयरहोल्डर्स को संबोधन करेंगे। इसके अलावा एजीएम में कई बड़े फैसलों की भी घोषणा होगी। इस एजीएम पर निवेशकों के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की भी नजर रहेगी। पढ़ें पूरी खबर...

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Tue, 06 Aug 2024 11:57 AM (IST)
Hero Image
Reliance AGM: 47वीं आम सालाना बैठक की तारीख का हुआ एलान
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि 29 अगस्त 2024 (गुरुवार) को 47वीं आम सालाना बैठक (AGM) होगी। यह बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। इस बैठक में कंपनी के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शेयरहोल्डर्स को संबोधित करेंगे।

रिलायंस के एजीएम पर निवेशकों के साथ इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की भी नजर रहेगी। इस बैठक में कंपनी के रणनीतिक दिशा और आगामी योजनाओं को लेकर एलान हो सकता है।

वर्ष 2023 में 28 अगस्त को आम सालाना बैठक हुई थी। यह बैठक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)की लिस्टिंग के एक हफ्ते के बाद हुई थी।

डिविडेंड का हो सकता है एलान

स्टॉक फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने कहा है कि अगर आम सालाना बैठक में डिविडेंड (Reliance Industries Dividend) को लेकर कोई एलान होता है तो शेयरधारकों के अकाउंट में एक हफ्ते के भीतर डिविडेंड क्रेडिट हो जाएगा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के अंतिम डिविडेंड के लिए 19 अगस्त 2024 का एक्स-रिकॉर्ड डेट तय किया है। वहीं, 21 अगस्त 2023 को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 9 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिला था।

शेयर्स की परफॉर्मेंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में पिछले एक साल में 16.69 फीसदी का रिटर्न मिला है। 26 अक्टूबर 2023 को कंपनी के शेयर ने 2,221.05 रुपये के भाव को टच किया था जो 52-सप्ताह का निचला स्तर है। वहीं, 8 जुलाई 2024 को कंपनी के शेयर की कीमत 3,217.90 रुपये पर पहुंच गई थी। यह 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर है।

बीते सत्र में वैश्विक बिकवाली की वजह से कंपनी के शेयर 3.46 फीसदी तक गिर गए। आज कंपनी के शेयर 1.74 फीसदी की बढ़कर 2,945.00 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें: Dollar Vs Rupee: ऑल टाइम लो से उबरा रुपया, 25 पैसे की तेजी के साथ शुरू हुआ कारोबार

86वें स्थान पर पहुंचा रिलायंस

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट (Fortune Global 500 List) में रिलायंस इंडस्ट्रीस 2 पायदान चढ़कर 86वें स्थान पर पहुंच गया है। पिछले तीन साल में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज 69 पायदान चढ़ा है। साल 2021 में रिलायंस 155वें स्थान पर था।

अगर भारतीय कंपनियों की बात करें तो फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारतीय कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। लगातार 21 सालों से फॉर्च्यून ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस ने अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें: Stock Market: रिकवरी मोड में निक्केई 225, जापान के साथ भारत और दूसरे एशियाई बाजारों में भी तेजी