Reliance Jio: 5G की दौड़ में आगे निकलने के लिए जियो का नया पैंतरा, Ericsson के साथ किया करार
Reliance Jio Contract With Ericsson रिलायंस जियो ने 5G की रेस में आगे निकलने के लिए टेलिकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन के साथ एक लंबी अवधि का करार किया है। रिलायंस जियो देश के चार शहरों में 5G नेटवर्क शुरू कर चुका है।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Mon, 17 Oct 2022 02:42 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। टेलिकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने सोमवार को देश में 5G स्टैंडअलोन (SA) नेटवर्क शुरू करने के लिए रिलायंस जियो के साथ लंबी अवधि का स्ट्रैटेजिक 5G कॉन्ट्रैक्ट करने का एलान किया। यह ऐसे समय पर किया गया है, जब देश में आधिकारिक तौर पर 5G लॉन्च हो चुका है और कंपनियां तेजी से अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कर रही हैं।
कंपनी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि जियो और एरिक्सन के बीच देश में रेडियो एक्सेस नेटवर्क बनाने के लिए ये कॉन्ट्रैक्ट किया गया है ।
आज ही शुरू करें अपना शेयर मार्केट का सफर, विजिट करें- https://bit.ly/3n7jRhX
देश में डिजिटलीकरण को मिलेगा बढ़ावा
रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि हम 5G नेटवर्क तैयार करने के लिए एरिक्सन के साथ हुए साझेदारी से काफी खुश हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इससे देश के डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा और यह 'डिजिटल इंडिया' विजन को प्राप्त करने की नींव के रूप में कार्य करेगा।
इसके साथ ही प्रेस रिलीज में बताया गया कि जियो का स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क एक "टेक्नोलॉजी लीप" होगा, क्योंकि इसकी मदद से यूजर्स को 5G नेटवर्क का असली अनुभव देगा।