Move to Jagran APP

Reliance Jio के शुद्ध मुनाफे में 28 फीसदी की बढ़ोतरी, सितंबर तिमाही में 4,518 करोड़ रुपये हुई कमाई

Reliance Jio ने दूसरी तिमाही में 28.1% की वृद्धि दर्ज की है। इसके अलावा कंपनी ने अपने कुल ग्राहक संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की है। ट्राई के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने अगस्त में 32.8 लाख नए ग्राहक जोड़े।

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Updated: Fri, 21 Oct 2022 09:03 PM (IST)
Hero Image
Reliance Jio profit grows 28 pc in Sept quarter
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Reliance Jio इंफोकॉम ने सितंबर तिमाही में 4,518 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ जियो ने 4,518 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया। कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका शुद्ध लाभ 3528 करोड़ रुपये था।

कंपनी को परिचालन से प्राप्त राजस्व 20.2 प्रतिशत बढ़कर 22,521 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 18,735 करोड़ रुपये था। कंपनी के दूसरी तिमाही के आय के आंकड़े ऐसे समय पर आए हैं, जब 5G सेवाओं के लिए देश भर में बड़े पैमाने पर नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है।

चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। इस महीने की शुरुआत में Jio ने घोषणा की थी कि वह 5 अक्टूबर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी के चार शहरों में चुनिंदा ग्राहकों के साथ अपनी 5G सेवाओं का बीटा टेस्टिंग शुरू करेगी।

बढ़ा जियो का मुनाफा

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,518 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले की अवधि में 3,528 करोड़ रुपये थी। टेलीकॉम सेक्टर की इस अग्रणी कंपनी ने वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2 FY23) में 22,521 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो साल-दर-साल आधार पर 20 प्रतिशत अधिक है।

ब्याज, कर, मूल्यह्रास, और एबिटा को हटाकर आय Q2FY23 में 11,489 करोड़ रुपये रही, जो पहली तिमाही (Q1FY23) में 10,964 करोड़ रुपये थी। इसमें 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बढ़ी ऑपरेशनल कॉस्ट

Jio ने अपने सेल्स डाटा में खुलासा किया है कि उसका नेटवर्क परिचालन खर्च एक साल पहले की अवधि में 6,264 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,181 करोड़ रुपये हो गया। मंगलवार को जारी भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो 7.3 मिलियन ग्राहकों के साथ सबसे बड़ा वायरलेस ऑपरेटर बन गया है। इसने बीएसएनएल को पीछे छोड़ दिया है, जिसके 7.1 मिलियन ग्राहक हैं।

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, रिलायंस जियो ने अगस्त में 32.8 लाख नए ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 3.2 लाख ग्राहक जोड़े और वोडाफोन आइडिया ने 19.6 लाख ग्राहक खो दिए।

ये भी पढ़ें-

RBI से आंख मूंदकर कर्ज ले रहे कई राज्य, महंगा होने के बावजूद केंद्रीय बैंक से पैसे की मांग

Gold on EMI: अगर धनतेरस पर नहीं है सोना खरीदने का बजट तो किस बात की टेंशन, अपनाएं EMI के आसान तरीके