Move to Jagran APP

RIL JIO Q2 Results: रिलायंस ने दूसरी तिमाही में कमाया 27 प्रतिशत मुनाफा, जियो का प्रॉफिट भी 12 फीसद बढ़ा

Reliance JIO Q2 Results रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आज अपने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर बताया की कंपनी का शुद्ध मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा है। रिलायंस ने कहा कि लाभ में वृद्धि उसके तेल और गैस व्यवसाय में उच्च राजस्व फैशन और लाइफस्टाइल किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण हुई। इसके साथ ही रिलांयस जियो ने 12 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया है।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 27 Oct 2023 08:24 PM (IST)
Hero Image
सितंबर तिमाही में रिलायंस के नेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत का उछाल आया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री (Reliance Industries) ने आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है।

सितंबर तिमाही में रिलायंस के नेट प्रॉफिट में 27 प्रतिशत का उछाल आया है। रिलायंस ने बताया कि प्रॉफिट में यह वृद्धि ऑयल एंड गैस के कारोबार के आय में सुधार, फैशन एंड लाइफस्टाइल के साथ-साथ किराना और ई-कॉमर्स में वृद्धि के कारण हुई है।

कितना रहा प्रॉफिट?

रिलायंस इंडस्ट्री ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि कंपनी का प्रॉफिट 27 प्रतिशत बढ़कर 17,394 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपये था। इसके अलावा कंपनी का परिचालन से राजस्व 2.34 लाख करोड़ के साथ सपाट रहा।

आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन रिलायंस इंस्ट्री का शेयर एनएसई पर 39.65 रुपये या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 2,266 रुपये पर बंद हुआ। 

जियो का भी बढ़ा प्रॉफिट

रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने भी आज वित्त वर्ष 24 के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। नतीजों के मुताबिक कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 12 प्रतिशत बढ़कर 5,058 करोड़ रुपये हो गया है।

एक साल पहले की समान तिमाही में जियो का प्रॉफिट 4,518 करोड़ रुपये था। जियो ने बताया कि कंपनी का परिचालन से राजस्व 9.8 प्रतिशत चढ़कर 24,750 करोड़ रुपये हो गया है।

रिलायंस रिटेल के प्राफिट भी बढ़ा

रिलायंस रिटेल वेंचर लिमिटेड (आरआरवीएल) ने भी आज अपने सितंबर तिमाही के नतीजों कर बताया कि कंपनी को नेट प्रॉफिट 21.04 प्रतिशत बढ़कर 2,790 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि उपभोग बढ़ने और रिलायंस रिटेल के नए स्टोर में बढ़ने वाले ग्राहकों की संख्या के कारण हुआ है। 

रिलायंस रिटेल ने बताया कि कंपनी का परिचालन से राजस्व 19.48 प्रतिशत बढ़कर 68,937 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान अवधि में कपंनी का राजस्व 7,694 करोड़ रुपये था। तिमाही में आरआरवीएल का  सकल राजस्व 18.83 प्रतिशत बढ़कर 77,148 करोड़ रुपये रहा।