टी-20 वर्ल्ड कपः रिलायंस जियो छह स्टेडियम में देगी मुफ्त वाईफाई सेवा
दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान छह स्टेडियम में मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध कराएगी।
By Sachin MishraEdited By: Updated: Mon, 07 Mar 2016 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान छह स्टेडियम में मुफ्त वाईफाई सेवा उपलब्ध कराएगी। फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में सेवा शुरू करने के बाद रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) के प्रवक्ता ने बताया कि रिलायंस जियो छह स्टेडियम पर वाईफाई नेटवर्क स्थापित करेगी। यह दर्शकों के लिये होगा और उनकी असीमित पहुंच होगी।
कंपनी के वाईफाई नेटवर्क जियो नेट कोलकाता के ईडेन गार्डन, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई), आईएस बिन्द्रा स्टेडियम (मोहाली), एचपीसीए स्टेडियम (धर्मशाला), चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरू) व फिरोज शाह कोटला (दिल्ली) में उपलब्ध होंगे। इससे पहले, कंपनी ने भारत व दक्षिण अफ्रीका के बीच अप्रैल 2015 में एक दिवसीय श्रृंखला के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में वाईफाई सेवा शुरू की थी।पढ़ेंः इस वाई-फाई में बिजली की जरूरत नहीं