Forbes Global 2000 लिस्ट में भारत का परचम, BMW और Nestle जैसी कंपनियों से आगे निकली Reliance
हर साल 2000 कंपनियों की लिस्टिंग तैयार करने वाली फोर्ब्स ने साल 2023 के लिए अपनी लेटेस्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस ने नामी कंपनियां बीएमडब्ल्यू नेस्ले सोनी अलीबाबा को पछाड़ कर भारत का परचम लहराया है।
By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Tue, 13 Jun 2023 04:00 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की लेटेस्ट लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में एक बार फिर से भारत का परचम लहरा रहा है।
अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया भर में पब्लिक कंपनी की लिस्ट में 8 स्थानों की सुधार करते हुए 45वें स्थान पर पहुंच गई है। यह स्थान किसी भी भारतीय कंपनी के लिए सर्वोच्च है।
किस आधार पर जारी होती है लिस्ट?
साल 2023 के लिए फोर्ब्स ने दुनिया की शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी करते हुए कहा कि ग्लोबल 2000 कंपनियों में चार मेट्रिक्स सेल्स, प्रॉफिट, एसेट और मार्केट वैल्यू के आधार पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है।पहले नंबर पर ये कंपनी
3.7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति के साथ अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक, जेपी मॉर्गन (JPMorgan) फोर्ब्स 2000 की लिस्ट में पहले स्थान पर मौजूद है। अमेरिका में एक के बाद एक बैंक डूबने के बीच जेपी मॉर्गन ज्यादा डिपॉजिट और डूब चुकी फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के अवसरवादी अधिग्रहण के साथ मजबूती के साथ उभरा है।
वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे जो पिछले साल सूची में सबसे ऊपर थी,अब इस नई लिस्ट में 338वें स्थान पर आ गई है।