Reliance Power Share: अनिल अंबानी की पावर कंपनी में तेजी का करंट, लगातार छठें दिन लगा अपर सर्किट
Reliance Power Share अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Power के शेयर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल लगातार छठे दिन कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लगा है। इसका मतलब है कि निवेशक शेयर खरीदना चाह रहे हैं पर शेयरधारक स्टॉक बेचना नहीं चाह रहे हैं। आइए इस आर्टिकल में शेयर की परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयर चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, लगातार छठे दिन रिलायंस पावर (Reliance Power Shares) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है। बता दें कि जब कई निवेशक कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं पर कोई शेयरधारक शेयर बेचना नहीं चाहता है तब अपर सर्किट लगता है।
26 सितंबर 2024 (गुरुवार) को भी कंपनी के शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 44.15 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
शेयर में क्यों जारी है तेजी
इस महीने 23 सितंबर 2024 को रिलायंस पावर की बोर्ड मीटिंग थी। इस मीटिंग में फंड जुटाने का प्रस्ताव पेश किया गया था। कंपनी घरेलू बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट से भी फंड जुटाने की योजना बना रही है। बता दें कि हाल ही में अनिल अंबानी की दो कंपनियां का कर्ज कम हो गया। कर्ज कम होने के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। रिलायंस पावर के साथ रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में भी तेजी देखने को मिली है।यह भी पढ़ें: Manba Finance IPO: आपको अलॉट हुआ क्या आईपीओ, आसानी से चेक करें स्टेटस