टैरिफ बढ़ाने का दिखा कमाल, रिलायंस के शेयरों में तूफानी तेजी, 21 लाख करोड़ के पार पहुंचा मार्केट कैप
वॉल्यूम के लिहाज से शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस के 10.33 लाख शेयर और एनएसई पर 14.47 करोड़ शेयर कारोबार किए गए। इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीएसई पर 21.16 फीसदी की उछाल आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इस साल 13 फरवरी को 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। इसके कंपनी की मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। बीएसई पर रिलायंस के शेयर 2.31 फीसदी की तेजी के साथ 3,131.85 रुपये पर बंद हुए। कारोबार के दौरान एक वक्त यह 3.27 फीसदी उछलकर 3,161.45 रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था।
बीएसई सेंसेक्स की 30 शेयरों वाली कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा लाभ में रही। अगर एनएसई की बात करें, तो वहां पर मुकेश अंबानी की कंपनी का शेयर 2.19 फीसदी चढ़कर 3,128.25 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस की बाजार हैसियत 47,777.57 करोड़ रुपये बढ़कर 21,18,951.20 करोड़ रुपये हो गया। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।वॉल्यूम के लिहाज से शुक्रवार को बीएसई पर रिलायंस के 10.33 लाख शेयर और एनएसई पर 14.47 करोड़ शेयर कारोबार किए गए। इस साल अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बीएसई पर 21.16 फीसदी की उछाल आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) इस साल 13 फरवरी को 20 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी थी।
रिलायंस के शेयरों में क्यों आया उछाल?
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जियो इंफोकॉम ने गुरुवार को अपने टैरिफ प्लान में करीब 20 फीसदी का इजाफा किया। यह दो साल में पहली दफा है, जब टेलीकॉम कंपनी ने अपना टैरिफ प्लान महंगा किया है। ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि इससे जियो के एवरेज पर यूजर रेवेन्यू (ARPU) में भी इजाफा देखने को मिलेगा।
अभी जियो का ARPU करीब 180 रुपये है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह 2025 तक बढ़कर 223 रुपये हो जाएगा। इसका सकारात्मक असर रिलायंस ग्रुप की आमदनी पर दिखेगा। यही वजह है कि निवेशक रिलायंस के शेयरों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी से जनता बेहाल, पर कंपनियों की चांदी; बीयर और एसी की बिक्री में तगड़ा उछाल