Reprint Pan Card: पुराना होने के साथ खराब हो गया है पैन कार्ड, ऑनलाइन ऐसे करवाएं रिप्रिंट
क्या आप जानते हैं भारतीय नागरिकों को उनका पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने की सुविधा (Pan Card Reprint Process India) दी जाती है। इस काम को ऑनलाइन किया जा सकता है। हालांकि यहां समझने की जरूरत है कि पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का मतलब होगा कि आप जानकारियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना चाहते। यह सिर्फ पुरानी जानकारियों के साथ नया पैन कार्ड होगा।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका पैन कार्ड पुराना हो गया और इसमें प्रिंट कुछ मिट सा गया है? अगर हां तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है।
क्या आप जानते हैं भारतीय नागरिकों को उनका पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने की सुविधा (Pan Card Reprint Process India) दी जाती है। इस काम को ऑनलाइन किया जा सकता है।
हालांकि, यहां समझने की जरूरत है कि पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का मतलब होगा कि आप जानकारियों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करवाना चाहते। यह सिर्फ पुरानी जानकारियों के साथ नया पैन कार्ड होगा।
ऑनलाइन कैसे रिप्रिंट करवाएं पैन कार्ड
पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने (PAN Card Reprint Kaise Karen) के लिए आप भारत सरकार द्वारा नियुक्त संस्था UTIITSL (UTI Infrastructure Technology And Services Limited) की ऑफिशियल वेबसाइट (https://www.pan.utiitsl.com/) पर विजिट कर सकते हैं।- यहां स्क्रॉल डाउन कर Reprint PAN Card के ऑप्शन पर आना होगा।
- अब दोबारा Reprint PAN Card को सेलेक्ट करना होगा।
- अब नया पेज खुलने पर पैन नंबर और Date of Birth की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- डिटेल्स सबमिट करने के बाद आगे के प्रॉसेस को पूरा कर पैन कार्ड रिप्रिंट के लिए पेमेंट करनी होगी।
- पेमेंट करने के बाद पैन कार्ड रिप्रिंट करवाने का स्टेटस स्क्रीन पर दी जानकारियों के साथ ट्रैक किया जा सकता है।