Move to Jagran APP

RBI की नई मौद्रिक नीति में 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रह सकती है रेपो रेट: एक्सपर्ट्स

RBI MPC रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक होनी है। जानकारों का कहना है कि इस बार भी आरबीआई रेपो रेट को यथावत रख सकता है। मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच आरबीआई ने रेपो रेट में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी।

By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav ShalyaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 04:10 PM (IST)
Hero Image
सितंबर और अक्टूबर में महंगाई दर में गिरावट आ सकती है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आरबीआई की अगले हफ्ते आने वाली नई मौद्रिक नीति में रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर यथावत बना रह सकता है। इसके पीछे की वजह महंगाई का ऊपरी स्तर और वैश्विक अस्थिरता का होना है। ऐसा जानकारों का कहना है।

4 अक्टूबर को शुरू होगी MPC की बैठक

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में छह सदस्यी मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक होनी है। इसके फैसले का एलान आरबीआई गवर्नर की ओर से 6 अक्टूबर को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-  MCap: बाजार में मंदी का कंपनियों पर दिखा असर; TCS, Infosys और RIL समेत इन कंपनियों के वैल्यूएशन में आई कमी

ब्याज दरों में नहीं बदलाव

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा कि क्रेडिट पॉलिसी इस बार भी मौजूदा रेट स्ट्रक्चर पर रहेगी। इस कारण रेपो रेट भी 6.5 प्रतिशत पर बरकार रहेगा। आगे कहा कि खुदरा महंगाई दर 6.8 प्रतिशत के ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। इसके सितंबर और अक्टूबर में नीचे आने की संभावना है।

आईसीआरए लिमिटेड के फाइनेंसियल सेक्टर रेटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और ग्रुप हेड, कार्तिक श्रीनिवासन का कहना है कि एमपीसी बैठक में ब्याज दरें समान बनी रह सकती हैं। आगे उन्होंने कहा कि विकसित देशों में लगातार बढ़ रही ब्याज दरों के कारण आरबीआई सतर्क रह सकता है। इसका सीधा प्रभाव कैपिटल फ्लो, फॉरेक्स रिजर्व और एक्सचेंज रेट पर बढ़ सकता है।

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के हेड-फिक्स्ड इनकम पारिजात अग्रवाल ने कहा कि महंगाई दर अगस्त की तुलना में सितंबर में कम होने की उम्मीद है, लेकिन यह अभी भी आरबीआई के कम्फर्ट जोन से ऊपर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-  विमान में सफर करना हुआ महंगा, ATF की कीमत में हुई 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

2022 में बढ़ी ब्याज दर

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण कच्चे तेल की कीमत बढ़ने और वैश्विक स्तर पर खाद्यान की कमी के कारण महंगाई उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। इसको काबू में करने के लिए आरबीआई को ब्याज दरों में बढ़ाना पड़ा है। आरबीआई ने मई 2022 में 0.40 प्रतिशत, जून 2022 में 0.50 प्रतिशत, अगस्त 2022 में 0.50 प्रतिशत, सितंबर 2022 में 0.50 प्रतिशत, दिसंबर 2022 में 0.35 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। इस तरह से रेपो रेट 4 प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर पहुंच गया है।