दीपावली के दौरान हुआ 3.75 लाख करोड़ रुपये का खुदरा कारोबार, CAIT ने किया दावा
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा भाई दूज छठ पूजा आदि अभी होने हैं और इनको देखते हुए 50000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है। प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।
By AgencyEdited By: Anand PandeyUpdated: Mon, 13 Nov 2023 05:39 PM (IST)
एजेंसी, नई दिल्ली। देशभर में त्योहारों के दौरान खुदरा बाजारों में अच्छी रौनक देखने को मिल रही है और अब तक 3.75 लाख करोड़ रुपये का रिकार्ड कारोबार हुआ है।
व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा कि गोवर्धन पूजा, भाई दूज, छठ पूजा आदि अभी होने हैं और इनको देखते हुए 50,000 करोड़ रुपये का और कारोबार होने की उम्मीद है।
दिवाली में खरीदे गए भारतीय उत्पाद
कैट ने कहा, 'इस बार हर जगह लगभग भारतीय उत्पाद बेचे और खरीदे गए। यह बड़ी बात है।' कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि दिवाली के दौरान चीनी वस्तुओं को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार से हाथ धोना पड़ा है।ये भी पढ़ें: Gold Price Today: कम हुई मांग तो लुढ़क गए सोने और चांदी के दाम, जानिए आपके शहर में आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का रेट