Retail Inflation: 4 महीने के उच्चतम स्तर पर महंगाई, दिसंबर में 5.69 प्रतिशत रही CPI
Retail Inflation December दिसंबर महीने के महंगाई के आंकड़े जारी हो गए हैं। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। दिसंबर में सीपीआई 569 फीसदी रही। उम्मीद की जा रही थी कि दिसंबर में यह 5.9 फीसदी रहेगी। नवंबर महीने में महंगाई दर 5.5% और अक्टूबर में यह 4.87 फीसदी थे। पढ़ें पूरी खबर..
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Fri, 12 Jan 2024 05:47 PM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने पिछले महीने की महंगाई दर जारी होते हैं। दिसंबर में महंगाई दर 5.69 फीसदी रही ह। वहीं नवंबर महीने में यह 5.5 फीसदी और अक्टूबर में यह 4.87 फीसदी थे।
पिछले साल यानी दिसंबर 2022 में महंगाई दर 5.72 फीसदी था। आपको बता दें कि नवंबर महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन का ग्रोथ 2.4 फीसदी रहा था। वहीं, अक्टूबर में यह 11.7 प्रतिशत था।
अगस्त 2023 में मुद्रास्फीति 6.83 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार फूड बास्केट में खुदरा महंगाई दिसंबर 2023 में 9.53 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने में 8.7 प्रतिशत और एक साल पहले महीने में 4.9 प्रतिशत थी।
सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।