Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Retail Inflation Rate: खाने-पीने की चीजें और ज्यादा महंगी, जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08 फीसदी हुई

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने जून 2024 के लिए खुदरा महंगाई दर जारी कर दिया है। जून में सब्जी दालों और खान-पान की चीजों के दाम में बढ़ोतरी हुई थी। इस वजह से जून में महंगाई दर बढ़ गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जून में महंगाई दर 5.08 फीसदी रही। जबकि मई में महंगाई दर अपने 12 महीने के निचले स्तर पर थी।

By Jagran News Edited By: Priyanka Kumari Updated: Fri, 12 Jul 2024 06:09 PM (IST)
Hero Image
Retail Inflation Rate: जून में बढ़ गई महंगाई

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सब्जी के बढ़ते दाम से खुदरा महंगाई की बढ़ोतरी दर में हो रही कमी थम गई। इस साल मार्च से लेकर मई तक खुदरा महंगाई दर की बढ़ोतरी दर हर माह कम हो रही थी, लेकिन आलू, प्याज व अन्य सब्जियों के बढ़ते दाम से जून माह की खुदरा महंगाई दर 5.08 प्रतिशत हो गई जो इस साल फरवरी के बाद सबसे अधिक है।

फरवरी में खुदरा महंगाई दर 5.09 प्रतिशत थी। इस साल मई में खुदरा महंगाई दर 4.80 प्रतिशत थी। इस साल जून में सब्जी के साथ कई अन्य खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़ने से खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 9.36 प्रतिशत हो गई जबकि इस साल मई में यह दर 8.69 प्रतिशत थी।

खुदरा महंगाई की बढ़ोतरी से अब आरबीआई की तरफ से अगस्त माह में बैंक दर में कटौती की गुंजाइश खत्म हो गई है। क्योंकि आलू, प्याज व टमाटर के दाम में जुलाई में भारी बढ़ोतरी से जुलाई की खुदरा महंगाई दर और बढ़ने की आशंका है। अगस्त में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक है। आरबीआई खुदरा महंगाई दर को चार प्रतिशत तक लाना चाहता है। छह प्रतिशत से अधिक खुदरा महंगाई दर को आरबीआई बेकाबू मानता है।

क्या चीज हुई महंगी

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक गत जून में सब्जी के दाम में पिछले साल जून के मुकाबले 29.32 प्रतिशत तो दाल के भाव में 16.07 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही। चीनी की कीमतों में 5.83 प्रतिशत, फल में 7.15 प्रतिशत, मांस व मछली में 5.39 प्रतिशत, अंडा में 3.99 प्रतिशत तो अनाज के दाम में 8.75 प्रतिशत का इजाफा रहा।

जून माह में खाद्य तेल व वनस्पति के दाम में पिछले साल जून की तुलना में 2.68 प्रतिशत तो फ्यूल व लाइट में 3.66 प्रतिशत की गिरावट रही। जून में कपड़े व फुटवियर की खुदरा कीमतों में 2.73 प्रतिशत, ट्रांसपोर्ट व संचार में 0.97 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा में 4.13 प्रतिशत तो मनोरंजन में 2.39 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

मई का औद्योगिक उत्पादन 5.9 प्रतिशत

मई में औद्योगिक उत्पादन का प्रदर्शन बेहतर हुआ। इस साल मई में पिछले साल मई की तुलना में औद्योगिक उत्पादन में 5.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि इस साल अप्रैल में औद्योगिक उत्पादन में पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ था।

मई में मैन्यूफैक्चरिंग में पिछले साल मई की तुलना में 4.6 प्रतिशत तो कैपिटल गुड्स में 2.5 प्रतिशत का इजाफा रहा। सबसे अधिक बिजली के उत्पादन में 13.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्राइमरी गुड्स में 7.3 प्रतिशत, इंटरमीडिएट गुड्स में 2.5 प्रतिशत, इंफ्रास्ट्रक्चर गुड्स में 6.9 प्रतिशत, कंज्यूमर ड्यूरेबल में 12.3 प्रतिशत तो नान कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी रही।

कैसी है खुदरा महंगाई की चाल

महीना
रिटेल महंगाई दर (फीसदी में)
मई 2023  4.31
जून 2023  4.87
जुलाई 2023 7.44
अगस्त 2023  6.83
सितंबर 2023 5.02
अक्टूबर 2023  4.87
नवंबर 2023  5.55
दिसंबर 2023 5.69
जनवरी 2024 5.10
फरवरी 2024  5.09
मार्च 2024  4.85
अप्रैल 2024 4.83
मई 2024  4.80
जून 2024  5.08

आरबीआई कंट्रोल करेगा खुदरा महंगाई दर

खुदरा महंगाई दर को कंट्रोल करने की जिम्मेदारी सरकार ने केंद्रीय बैंक को दी है। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि सीपीआई मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे।

आरबीआई ने 2024-25 के लिए सीपीआई इन्फलेशन 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। केंद्रीय बैंक ने पहले तिमाही में सीपीआई 4.9 प्रतिशत, दूसरी तिमाही में 3.8 प्रतिशत, तीसरी तिमाही में 4.6 प्रतिशत और आखिरी तिमाही में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें- NITI Aayog के सदस्य ने कहा- 7 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

क्या है CPI?

दुनिया में महंगाई को नापने के लिए WPI (Wholesale Price Index) का आधार लिया जाता है। लेकिन भारत में WPI के साथ ही CPI के आधार पर महंगाई दर को नापा जाता है।

WPI के जरिये थोक महंगाई और CPI के जरिये खुदरा महंगाई को नापा जाता है। सीपीआई को रिटेल महंगाई दर कहा जाता है। इसमें ग्राहकों द्वारा दी जाने वाली कीमतों के आधार पर महंगाई को नापा जाता है।

रिटेल महंगाई में फूड, हाउसिंग, फ्यूल और प्रोडक्ट की भागीदारी होती है।

यह भी पढ़ें- 8th Pay Commission की हो रही है मांग, लागू होते ही केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ जाएगी इतनी सैलरी