Move to Jagran APP

Retirement Planning: सोच-समझकर करें रिटायरमेंट की प्लानिंग, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की परेशानी

What is Retirement Planning and Its Importance बुढ़ापे में आपको किसी पर बोझ न बनना पड़े इसके लिए रिटायमेंट प्लानिंग बहुत जरूरी है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आपको रिटायरमेंट प्लानिंग क्यों करनी चाहिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कैसे रिटायरमेंट प्लान करनी चाहिए।

By Gaurav KumarEdited By: Gaurav KumarUpdated: Thu, 15 Jun 2023 08:30 PM (IST)
Hero Image
Retirement Planning: What is Retirement Planning and Why it is So Important for Everyone.
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क: हर व्यक्ति की काम करने की उम्र और क्षमता होता ही, एक उम्र के बाद वह व्यक्ति छोटे-मोटे काम तो कर सकता है लेकिन पहले की तरह एक्टिव होकर और अपनी पूरी क्षमता के साथ अपना काम करने में असमर्थ हो जाता है। ऐसे में वह व्यक्ति सेवानिवृत्त यानी रिटायरमेंट के बारे में सोचता है।

रिटायरमेंट के बाद आप भले ही काम न करें लेकिन आपको जीवन को आगे चलाने के लिए पैसा तो चाहिए ही। रिटायरमेंट का मतलब यह नहीं की आप अपने सपनों को त्याग दें बल्कि रिटायरमेंट का सुख उसमें है जो आप जीवन में करना चाहते थे लेकिन उस वक्त आप काम करने की वजह से कर नहीं पाए।

ऐसे में आपको जरूरत है सही रिटायरमेंट प्लानिंग की जो आपको अपने सभी उद्देश्यों और सपनों को प्राप्त करने में मदद कर सकें।

क्या होती है रिटायरमेंट प्लानिंग?

आसान भाषा में कहें तो रिटायरमेंट प्लानिंग का मतलब अपने आने वाले जीवन के लिए आज और अभी से खुद को तैयार करना। रिटायरमेंट प्लानिंग और कुछ नहीं बल्कि रिटायरमेंट के लक्ष्य को बनाने, जरूरी पैसों की गणना करने और अपनी सेविंग को बढ़ाने के लिए सही तरीका से निवेश करना की एक प्रक्रिया है।

आय के स्रोतों की पहचान, खर्चों का अनुमान, बचत योजना को लागू करना, इत्यादि रिटायरमेंट प्लानिंग का हिस्सा हैं। रिटायरमेंट प्लानिंग के जरिए आप खुद को एक सुखद और सुरक्षित सेवानिवृत्ति की गारंटी दे सकते हैं।

क्यों करें रिटायरमेंट प्लान?

कुछ भी करने से पहले हम सबके मन में यह सवाल आता है कि यह क्यों करना है। आज हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी रिटायरमेंट प्लानिंग क्यों करनी चाहिए।

इमरजेंसी या अप्रत्याशित व्यय के लिए रहे तैयार:

बढ़ती उम्र के साथ व्यक्ति स्वाभिमानी होता जाता है और किसी पर भी निर्भर नहीं होना चाहता। ऐसे में आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट प्लान अच्छे से करें ताकी आप बुढ़ापे में किसी पर बोझ ना बने।

सही तरीके से रिटायमेंट प्लान करने से आप इमरजेंसी वित्तीय स्थिति और चिकित्सा खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। इस लिए आपको सही सेवानिवृत्ति रणनीति के साथ एक आपातकालीन फंड जरूर बनाना चाहिए।

महंगाई से लड़ने के लिए:

हर साल महंगाई बढ़ती है जिससे चीजें महंगी होती जाती है। जाहिर सी बात है जब तक आप रिटायर होंगे तब तक महंगाई और ज्यादा बढ़ जाएगी। आपको रिटायरमेंट प्लान इसलिए करना चाहिए ताकि आप मुद्रास्फीति में वृद्धि को नियंत्रित कर सके। यह जरूर देखें कि आपने जो सेवानिवृत्ति योजना चुनी है उसमें "बढ़ती बीमा राशि" (increasing sum assured) विकल्प है या नहीं।

अपने परिवार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए:

हर व्यक्ति आपने अपने परिवार को सुख देने के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करता है। ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए की आपके आराम करने के बाद भी आपके परिवार के लिए पैसे बने रहे।

रिटायरमेंट प्लान करते वक्त किन चीजों का रखें ध्यान?

लाइफ एक्सपेंटेंसी

हाल ही के दिनों में हम सब स्वस्थ्य रहने के लिए अपने आहार को सही कर रहे हैं। जाहिर सी बात है कि आप

अपने दादा-दादी की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहने वाले है। आप जितने लंबे समय तक जीवित रहेंगे, आपको उतने ही अधिक पैसों की जरूरत होगी।

सेवानिवृत्ति की उम्र

व्यक्ति की फितरत होती है काम करना, इसलिए जब आप काम कर सकते हैं आप काम करते हैं। अगर रिटायरमेंट को अच्छे तरीके से प्लान किया जाए तो आप दूसरों से बहुत पहले काम छोड़ सकते हैं और शेष जीवन आराम से व्यतीत कर सकते हैं।

मेडिकल खर्च

उम्र के साथ बीमारियां बढ़ती जाती है। ऐसे में आप पर बुढ़ापे में मेडिकल का खर्च बढ़ सकता है। इन खर्च में दवाएं, परीक्षण, उपचार, से लेकर नर्स का खर्च भी शामिल होता है। ऐसी स्थिति में अगर आपने अपना रिटायमेंट प्लान किया है तो ज्यादा परेशानी नहीं आएगी।

कैसे करें रिटायरमेंट प्लान?

एक बजट बनाएं

रिटायमेंट प्लान करने से पहले आप यह बजट बनाएं की आपकी वर्तमान आय और व्यय कितना है। आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपके पास बचत करने के लिए पैसे हो। घर खर्च और खाने के अलावा आपको अपने बजट के हिस्से के रूप में सेवानिवृत्ति बचत को शामिल करना चाहिए ताकि आप हर महीने उसके लिए पैसे अलग से रख सकें।

ऑटोमैटिक फंड ट्रांसफर को करें सेट

अपने खाते और सेवानिवृत्ति खाते के बीच आप इस टूल को जरूर सेट करें। हर महीने की उसी तारीख को कुछ पैसे आपको रिटायमेंट खाते में अपने आप जमा हो जाएं जिस तिथि को आपने चुना है। इस तरीके से आपको पैसों को खर्च करने की जोखिम भी नहीं रहेगी।

कर्ज को करें कम 

कोशिश करें की आप 65 साल की उम्र तक कर्ज मुक्त हो जाएं। किसी भी प्रकार का लोन, जैसे क्रेडिट कार्ड लोन, कार लोन, शिक्षा के लिए लिया गया लोन या फिर कोई और लोन, खत्म कर दें।