Ril AGM 2023 रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 46वीं सालाना बैठक हुई है। इस बैठक में मुकेश अंबानी ने कंपनी प्रगति के साथ ही फ्यूचर से जुड़ी कई प्लानिंग के बारे में बताया है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड को लेकर एलान किया है कि ईशा आकाश अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्री के बोर्ड में नियुक्त किया गया है। (जागरण फाइल फोटो)
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 28 Aug 2023 06:57 PM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Ril AGM 2023 Update: रिलायंस इंडस्ट्रीज का आज 46वां सालाना बैठक (Reliance Industries Annual General Meeting) हुआ है। इस बैठक में कंपनी ना कई अहम ऐलान किये हैं।
इस बैठक के दौरान ऐलान में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने एलान किया कि
रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड (Reliance Industries Board) में अब ईशा, आकाश और अनंत अंबानी को भी नियुक्त किया गया है। आइए, जानते हैं कि ये सभी व्यक्ति रिलायंस इंडस्ट्रीज की कौन-सी जिम्मेदारी उठा रहे हैं।
ईशा अंबानी
ईशा अंबानी (Isha Ambani) मुकेश अंबानी की बेटी है। यह भारत की एक बिजनेस लीडर है। यह
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस जियो और रिलायंस फाउंडेशन (Retail Foundation), रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च (Reliance Foundation Institute of Education And Research)और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) के बोर्ड की मेंबर है। इसके साथ ही वह कई टीमों का भी नेतृत्व करती हैं।
ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के विस्तार करने में मदद करती हैं। यह ग्राहक के अनुभव को बढ़ाने पर भी ध्यान देती है। आपको बता दें कि रिलायंस रिटेल में खाद्य सामग्री के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और फैशन रिटेल भी है। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल के राजस्व को बढ़ाने साथ ही देश का सबसे बड़ा रिटेलर बनाने के लिए काम कर रही है।
वह रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) द्वारा किए जाने वाले कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। वह मार्च 2023 में मुंबई में लॉन्च हुई नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के लॉन्च और संचालन में भी योगदान दे रही हैं।
ईशा अंबानी की शिक्षा
ईशा अंबानी ने येल यूनिवर्सिटी (Yale University) से मनोविज्ञान से ग्रेजुएशन की है। उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) से एमबीए (MBA) किया है। साल 2023 में फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड (Forbes India Leadership Award) में ईशा अंबानी को जेन नेक्स्ट एंटरप्रेन्योर अवार्ड (GenNext Entrepreneur Award) से सम्मानित किया गया है। वे टाइम्स मैगजीन की Times100 में दुनिया भर के उद्योगों में उभरते सितारों की लिस्ट में भी शामिल हुई हैं।
वह येल श्वार्ज़मैन सेंटर (Yale Schwarzman Center) के सलाहकार बोर्ड और स्मिथसोनियन नेशनल म्यूजियम ऑफ एशियन आर्ट (Smithsonian National Museum of Asian Art) जियो मामी के और दीया आर्ट फाउंडेशन (Diya Art Foundation) के ट्रस्टी बोर्ड में काम करती हैं।
आकाश अंबानी
आकाश अंबानी (Akash Ambani) को पिछले साल यानी 2022 में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। वह वर्ष 2014 में आरजेआईएल बोर्ड में गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे। वह जियो प्लेटफॉर्म (Jio Platform) और रिलायंस इंडस्ट्री डिजिटल सर्विस बिजनेस (Reliance Industries Digital Service Business) के बोर्ड में भी काम करते हैं।
वह जियो (Jio) में 5जी (5G) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), ब्लॉकचेन (Blockchain) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (Internet Of Things) जैसे कई तकनीकों पर काम कर रहे हैं। साल 2016 में जियो को लॉन्च किया गया था। कंपनी 450 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस देती है।आकाश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की कार्यकारी समिति, गवर्निंग और ऑपरेटिंग काउंसिल का भी हिस्सा हैं। वह इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल बिजनेस के टीम का भी नेतृत्व करते हैं। वह अक्टूबर 2014 से रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड के निदेशक के रूप नियुक्त हुए थे।
आकाश अंबानी की क्रिकेट में गहरी रुचि है। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के प्रबंधन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने आईपीएल (IPL) 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 के साथ-साथ CLT-20 2011 और CLT-20 2013 चैंपियनशिप जीतने में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।आकाश अंबानी ने अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी (Brown University) से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की है। वह ब्राउन यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट लीडरशिप काउंसिल के भी मेंबर रह चुके हैं। उन्हें टाइम मैगजीन की TIME 100 NEXT सूची में दुनिया भर के उभरते बिजनेसमैन और फॉर्च्यून लिस्ट में भी शामिल किया गया है।
अनंत अंबानी
अनंत अंबानी (Anant Ambani) मार्च 2020 से जियो प्लेटफॉर्म लिमिटेड, मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड (Reliance New Energy Limited) और रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी लिमिटेड (Reliance New Solar Energy Limited) के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। सितंबर 2022 से रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में मेंबर बने हैं। वह रिलायंस ग्रीन एनर्जी की टीम का भी नेतृत्व करते हैं।
वह बहुत कम उम्र से ही पशु कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। आज के समय में उन्होंने कई जानवरों के लिए पुनर्वास भी बनाया है। अनंत अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी यूएसए से ग्रेजुएशन किया है।