Reliance AGM 2023: Reliance Industries Limited के बोर्ड में शामिल हुए ईशा, अनंत और आकाश
RIL AGM 2023 आज बाजार के निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम पुर सबका फोकर है। कंपनी के चेयरमैन आज शेयरधारक से बात करेंगे और कंपनी के प्रगति के साथ ही भविष्य के प्रोजेक्ट की जानकारी देंगे। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि ईशा अंबानी आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में नियुक्त किया गया है।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 28 Aug 2023 02:31 PM (IST)
नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। Reliance Industries AGM 2023: आज बाजार के निवेशकों की नजर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की मीटिंग पर है। कंपनी आज कई बड़े ऐलान कर सकती है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) आज शेयरहोल्डर्स से संवाद करा और साथ ही कंपनी के प्रगति और भविष्य के प्रोजेक्ट को लेकर भी कई ऐलान किये हैं।
मुकेश अंबानी ने बताया कि ईशा अंबानी (Isha Ambani), आकाश अंबानी (Akash Ambani)और अनंत अंबानी (Anant Ambani) को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड में नियुक्त किया गया है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने फाइलिंग के जरिये दी है।कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि रिलायंस के बोर्ड ने कंपनी की वार्षिक आम बैठक से पहले ईशा और आकाश के साथ-साथ अनंत को कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी।
अंबानी परिवार के सदस्य कौन-सा कारोबार संभालते हैं
पिछले साल आकाश अंबानी को भारत की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (Reliance Jio Infocom Limited) का अध्यक्ष बनाया गया था।मुकेश अंबानी अभी भी जियो (Jio) के अध्यक्ष है और रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मालिक भी है। आपको बता दें कि ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की अध्यक्ष हैं और अनंत अंबानी एनर्जी बिजनेस को संभाल रहे हैं।
कंपनी ने अपने प्रेस रिलीज में बाताया कि नीता अंबानी (Neeta Ambani) ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भी वह स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी। उनको द्वारा दी गई सलाह कंपनी को फायदा पहुंचा सकती है।कंपनी के प्रेस रिलीज में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) को भारत के लिए और भी अधिक प्रभाव डालने में सक्षम बनाने और मार्गदर्शन करने के लिए अपनी ऊर्जा और समय समर्पित करने के फैसले का सम्मान करते हुए बोर्ड से नीता अंबानी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया।