RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दो दिन में 5 प्रतिशत चढ़े, मार्केट कैपिटल 18 लाख करोड़ रुपए के पार
देश की सबसे वैल्यूएशन वाली कंपनी Reliance Industries Ltd के शेयरों में पिछले दो दिन में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इसके चलते रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन में 93 हजार करोड़ रुपये की बढ़त हुई है। इस बढ़त के चलते मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 18 लाख करोड़ रुपये से पार हो चुका है।
पीटीआई, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिलती है। पिछले दो दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़े हैं। इसके चलते रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन में 93 हजार करोड़ रुपये की बढ़त हुई है।
दो दिन में 5 प्रतिशत की तेजी
मार्केट कैपिटलाइजेशन (mcap) के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर आज 11 जनवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर बढ़त के साथ प्रति शेयर 2,718.40 रुपये पर बंद हुए।
BSE में बृहस्पतिवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 2.83 प्रतिशत उछलकर प्रति शेयर 2,724.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की बात करें तो यहां रियलांस के शेयर 2.48 प्रतिशत चढ़कर 2,716 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था।यह भी पढ़ें : TCS Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद Tata Consultancy Services ने जारी किया तिमाही नतीजा, शेयरधारकों के लिए किया डिविडेंड का ऐलान
RIL का एमकैप बढ़कर 18 लाख करोड़ के पार
बीते दो दिनों में देश की सबसे वैल्यूएशन वाली कंपनी के शेयरों में 5.33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इससे कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 93 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 18,39,183.64 करोड़ रुपये हो गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18 लाख करोड़ से पार हो चुका है।यह भी पढ़ें : Vibrant Gujarat Summit में उद्योगपतियों ने खोला खजाना, अंबानी बोले - 2047 तक भारत बनेगा 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था