Rishabh Instruments IPO: आखिरी दिन QIB ने बढ़ाई मांग, 31.65 गुना हुआ सब्सक्राइब होकर बंद हुआ ऑफर
संस्थागत खरीदारों की मजबूत मांग के कारण कंपनी के आईपीओ को आज 31.65 सब्सक्रिप्शन मिले। एनएसई के मुताबिक आईपीओ को 7790202 शेयरों के मुकाबले 246571162 शेयरों के ऑफर मिले। आईपीओ को योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) से कुल 72.54 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों से 31.29 गुना और खुदरा निवेशकों से 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन पाकर आज आईपीओ ऑफर बंद हुआ। पढ़िए क्या है पूरी खबर।
By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 10:08 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी: कारोबारी हफ्ते के साथ-साथ आज ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशन कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स (Rishabh Instruments) के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का भी आखिरी दिन था।
आज कंपनी के आईपीओ को संस्थागत खरीदारों की भारी मांग के कारण 31.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 77,90,202 शेयरों के मुकाबले 24,65,71,162 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
किसने कितना क्या सब्सक्राइब?
योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने इस आईपीओ को कुल 72.54 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 31.29 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने आईपीओ को 8.44 गुना सब्सक्राइब किया। आपको बता दें कि कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।क्या था ऑफर?
कंपनी ने इस आईपीओ में 75 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू किया था। इसके अलावा कंपनी ने प्रमोटर समूह के शेयरधारकों और एक मौजूदा निवेशक द्वारा 94.3 लाख इक्विटी शेयरों तक की बिक्री ओएफएस के जरिए तय की थी।कंपनी ने आईपीओ के लिए 418-441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। आईपीओ खुलने के एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 147.23 करोड़ रुपये जुटाए थे।