Move to Jagran APP

Rishabh Instruments IPO: आखिरी दिन QIB ने बढ़ाई मांग, 31.65 गुना हुआ सब्सक्राइब होकर बंद हुआ ऑफर

संस्थागत खरीदारों की मजबूत मांग के कारण कंपनी के आईपीओ को आज 31.65 सब्सक्रिप्शन मिले। एनएसई के मुताबिक आईपीओ को 7790202 शेयरों के मुकाबले 246571162 शेयरों के ऑफर मिले। आईपीओ को योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) से कुल 72.54 गुना गैर-संस्थागत निवेशकों से 31.29 गुना और खुदरा निवेशकों से 8.44 गुना सब्सक्रिप्शन पाकर आज आईपीओ ऑफर बंद हुआ। पढ़िए क्या है पूरी खबर।

By AgencyEdited By: Gaurav KumarUpdated: Fri, 01 Sep 2023 10:08 PM (IST)
Hero Image
आईपीओ को 77,90,202 शेयरों के मुकाबले 24,65,71,162 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
नई दिल्ली, एजेंसी: कारोबारी हफ्ते के साथ-साथ आज ग्लोबल एनर्जी एफिशिएंसी सॉल्यूशन कंपनी ऋषभ इंस्ट्रूमेंट्स (Rishabh Instruments) के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) का भी आखिरी दिन था।

आज कंपनी के आईपीओ को संस्थागत खरीदारों की भारी मांग के कारण 31.65 गुना सब्सक्राइब किया गया। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 77,90,202 शेयरों के मुकाबले 24,65,71,162 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

किसने कितना क्या सब्सक्राइब?

योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) ने इस आईपीओ को कुल 72.54 गुना सब्सक्राइब किया, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 31.29 गुना और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने आईपीओ को 8.44 गुना सब्सक्राइब किया। आपको बता दें कि कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

क्या था ऑफर?

कंपनी ने इस आईपीओ में 75 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू किया था। इसके अलावा कंपनी ने प्रमोटर समूह के शेयरधारकों और एक मौजूदा निवेशक द्वारा 94.3 लाख इक्विटी शेयरों तक की बिक्री ओएफएस के जरिए तय की थी।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 418-441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। आईपीओ खुलने के एक दिन पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 147.23 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ से जुटाए पैसों से क्या करेगी कंपनी?

59.50 करोड़ रुपये के इश्यू से प्राप्त आय का उपयोग नासिक में अपनी विनिर्माण सुविधा के विस्तार और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, मिराए एसेट कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं।

नासिक स्थित कंपनी विद्युत स्वचालन, पैमाइश और माप, बिजली और ऑटोमोटिव क्षेत्रों सहित उद्योगों में विविध अनुप्रयोगों के साथ सटीक-इंजीनियर्ड उत्पादों पर केंद्रित है।

क्या होता है आईपीओ?

प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक निजी तौर पर आयोजित कंपनी पहली बार जनता को अपने शेयर पेश करके सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी बन जाती है।

एक निजी कंपनी जिसके पास मुट्ठी भर शेयरधारक हैं, अपने शेयरों का व्यापार करके सार्वजनिक होकर स्वामित्व साझा करती है। आईपीओ के जरिए कंपनी अपना नाम स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कराती है।