Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rupees 2000 Notes Exchange: 2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचे हैं कुछ दिन, जल्द से जल्द निपटाए यह काम

Rupees 2000 Notes Exchange इस साल मई में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया है। आरबीआई ने ऐलान किया था कि 2000 रुपये के नोट को सर्कुलर में वापस लिया जा रहा है। इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था। आपको जल्द से जल्द 2000 रुपये के नोट को बैंक में जमा कर देना चाहिए।  

By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Sun, 24 Sep 2023 07:30 PM (IST)
Hero Image
2000 रुपये के नोट बदलने के लिए बचे हैं कुछ दिन

 नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क।  देश के केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को सर्कुलर में लेने और चलन से बाहर करने का ऐलान किया था। 2,000 रुपये के नोट को बैंक में जमा करने के लिए आरबीआई ने 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था। अब 2,000 रुपये के नोट को जमा करने के लिए एक हफ्ते से भी कम का समय है।

ऐसे में अगर आपने अभी तक 2,000 रुपये के नोट को बैंक में जमा नहीं किया है तो आपको यह काम जल्द से जल्द निपटा लेना चाहिए। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप बैंक जाने से पहले एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक करें। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है।

आपको बता दें कि वर्ष 2016 के नवंबर से 2,000 रुपये के नोट को चलन में लाया गया था। आपको याद होगा कि 2016 में ही 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया गया था। 30 सितंबर 2023 के बाद से 2,000 रुपये के नोट वैलिड नहीं रहेंगे। आपको बैंक की छुट्टी को ध्यान में रखते हुए ही नोट को एक्सचेंज या फिर डिपॉजिट करने के लिए जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें - 2000 Rupee Note Exchange: बैंक में बदलने जा रहे हैं 2,000 रुपये का नोट, इन बातों का रखें ध्यान

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 25 सितंबर 2023 को गुवाहटी,रांची के बैंक कर्मा पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे।
  • 27 सितंबर 2023 को मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) के अवसर पर जम्मू, कोची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 सितंबर 2023 को  ईद-ए-मिलाद या ईद-ए-मिलादुन्नबी के अवसर पर अहमदाबाद,ऐजवाल,बेलापुर,बैंगलोर,चेन्नई,देहरादून,हैदराबाद,इंफाल,कानपुर,लखनऊ,मुंबई,नागपुर,नई दिल्ली,रायपुर,रांची के बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 सितंबर 2023 को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अवसर पर गंगटोक,जम्मू,श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे।

कैसे बदले 2,000 रुपये के नोट

लोग अपने बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नोट को एक्सचेंज के लिए वह किसी भी बैंक के ब्रांच जा सकते हैं। आरबीआई समेत देश के सभी बैंकों में नोट एक्सचेंज की सुविधा मौजूद है। बैंक अकाउंट में 2,000 रुपये के नोट को डिपॉजिट करने के लिए केवाईसी (KYC) फॉर्म की जरूरत पड़ सकती है। 

ये भी पढ़ें - 2000 Rupees Note: अगर आपके पास भी हैं दो हजार के नोट तो सबसे पहले करें ये काम, जानिए हर सवाल का जवाब