Rule Change: कल से बदल सकते हैं UPI से जुड़े नियम, अब यूपीआई यूजर कर पाएंगे आसानी से पेमेंट
कल से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने की शुरुआत में ही कई फाइनेंशियल रूल्स में बदलाव होंगे। इसके अलावा यूपीआई से संबंधित बदलाव भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि कल से यूपीआई लाइट पर ऑटो-टॉप-अप फीचर इनेबल हो जाएगा। इसके अलावा यूपीआई लाइट पर ट्रांजैक्शल लिमिट भी बढ़ जाएगा। आइएइस आर्टिकल में विस्तार से जानते हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। कल से नवंबर का महीना शुरू हो जाएगा। इस महीने की शुरुआत से ही ऑनलाइन पेमेंट करान काफी आसान हो जाएगा। दरअसल, अक्टूबर 2024 में हुआ आरबीआई एमपीसी बैठक में यूपीआई लाइट के नियमों को लेकर कुछ फैसले लिए गए। यूपीआई लाइट से जुड़े दो नए नियम नवंबर से लागू हो जाएगा।
बढ़ गई ट्रांजैक्शन लिमिट
भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। पहले यूपीआई लाइट यूजर केवल 500 रुपये तक की लेनदेन कर सकते थे। इसके अलावा वॉलेट में केवल 2,000 रुपये का बैलेंस रख सकते हैं। आरबीआई के नियम के अनुसार यूपीआई लिमिट में डेली एक्सपेंस की लिमिट 4,000 रुपये है।
अब आरबीआई ने यूपीआई लाइट में ट्रांजैक्शन लिमिट में 500 रुपये का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि एक बार 1,000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा यूपीआई लाइट वॉलेट बैलेंस को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बिजनेस और पर्सनल लाइफ बैलेंस करने में हो रही दिक्कत! काम आएंगे ये टिप्स
यूपीआई लाइट में आया नया फीचर
यूपीआई लाइट में भी अब बैलेंस एड ऑन करने की झंझट खत्म हो गई है। जी हां, उम्मीद की जा रही है कि 1 नवंबर से यूपीआई लाइट में ऑटो-टॉप-अप-फीचर शुरू हो जाएगा। यूपीआई लाइट वॉलेट में अगर बैलेंस खत्म हो जाता है तो उसे मैन्यूअली फिर से एड करना पड़ता है।नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के जरिये पेमेंट सिस्टम को आसान बनाना है। यूपीआई लाइट के इस फीचर की जानकारी एनपीसीआई ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके दी थी।