Rules Change: कल से बदल रहे हैं LPG, Social Media से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Rules change from 1st March 2024 कल से मार्च का महीना शुरू हो जाएगा। हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते हैं। ऐसे ही कल से कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन सभी का आप पर सीधा असर पड़ेगा। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव होता है। मार्च में Social Media Fastag KYC जैसे कई नियमों में बदलाव होगा।
By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Thu, 29 Feb 2024 11:43 AM (IST)
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। Changes from 1st March: जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो कई नियमों में भी बदलाव होता है। इन नियमों का आम जनता पर सीधा असर पड़ता है। कल से मार्च (March 2024) का महीना शुरू हो रहा है।
ऐसे में कल से कई नियम बदल जाएंगे। इन नियमों का आपके जेब पर सीधा असर पड़ेगा। चलिए, जानते हैं कि मार्च के महीने में कौन-से नियमों में बदलाव हो रहा है।
एलपीजी सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (LPG Cylinder Price) में बदलाव होता है। कल भी इनकी कीमतों में बदलाव होगा। बता दें कि फरवरी के महीने में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में अब सबकी नजर एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतों पर हैं।वर्तमान में घरेलू एलपीजी सिलेंडर यानी 14.2 किलो सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1053 रुपये है।
फास्टैग केवाईसी की आज है आखिरी डेट
अगर आप भी फास्टैग के जरिये टोल टैक्स देते हैं तो बता दें कि आज आपके पास आखिरी मौका है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने फास्टैग (Fastag) केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है।अगर कोई व्यक्ति 29 फरवरी 2024 तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं करते हैं तो कल से फास्टैग इनएक्टिव हो जाएगा।अगर फास्टैग ब्लैकलिस्ट या डिएक्टिवेट हो जाता है तो आपको दोगुना टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।