Rule Change: आज से इन नियमों में होने जा रहा बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर
New Rule From November 1 नवंबर से कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। ऐसे में आपको किसी भी नुकसान से बचने के लिए इन नियमों के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इसमें केवाईसी एलपीजी सिलेंडर का दाम ट्रेनों का समय और सब्सिडी नियम शामिल हैं।
By Abhinav ShalyaEdited By: Updated: Tue, 01 Nov 2022 09:36 AM (IST)
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। New Rule From November: 1 नवंबर में देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर होने जा रहा है। ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है, जिससे आप समय रहते अपने कार्यों को पूरा कर सकते हैं और किसी भी तरह की समस्या से बच सकते हैं।
इन नियमों में इंश्योरेंस की केवाईसी, एलपीजी सिलेंडर के दाम, ट्रेनों का समय और सब्सिडी से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं 1 नवंबर से होने वाले बदलावों के बारे में...
एलपीजी सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को सरकार की ओर से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम जारी किए जाते हैं। ये बदलाव हर महीने गैस की कीमतों में समीक्षा के बाद किए जाते हैं। ऐसे में एलपीजी गैस की कीमत में हर महीने की शुरुआत में कमी होने या फिर बढ़ोतरी होने की संभावना रहती है।
इंडियन ऑयल द्वारा मंगलवार 1 नवंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए गए हैं। इसके मुताबिक आज से दिल्ली में इंडेन के 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 115.5 रुपये, कोलकाता में 113 रुपये, मुंबई में 115.5 रुपये और चेन्नई में 116.5 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई 2022 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है।
केवाईसी के नियम
मौजूदा समय में नॉन लाइफ इंश्योरेंस खरीदते समय केवाईसी कराना अनिवार्य नहीं है, लेकिन 1 नवंबर से भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) इसे अनिवार्य कर सकता है। इसके बाद नए और पुराने दोनों बीमाधारकों के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य होगा।