Move to Jagran APP

Rules change from 1 May 2024: अगले महीने से बदल जाएंगे पैसों और बैंकों से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Banking Rules 2024 हर महीने के शुरुआत में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होता है। इन नियमों का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ता है। मई का महीना शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। 1 मई  2024 से ही पैसे और बैंकों से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। चलिए जानते हैं कि अगर महीने से बैंक के कौन-कौन से नियम बदलने वाले हैं।

By Priyanka Kumari Edited By: Priyanka Kumari Updated: Wed, 24 Apr 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
Rules change from 1 May 2024: बदल जाएंगे पैसों और बैंकों से जुड़े ये नियम
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। जब भी कोई नया महीना शुरू होता है तो पहले दिन से कई नियम भी बदल जाते हैं। इन नियमों का आम जनता पर सीधा असर पड़ता है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी (LPG), सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) के दाम रिवाइज होते हैं।

मई 2024 (May 2024) शुरू होने में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। ऐसे में इस नए महीने के शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर के साथ बैंक से जुड़े कई नियम बदल जाएंगे। आइए, जानते हैं कि अगले महीने से कौन-से नियम बदल रहे हैं।

एलपीजी सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की प्राइस को रिवाइज करती है। कंपनियां 14 किलोग्राम और 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम निर्धारित करती है। इसके साथ कंपनियां पीएनजी (PNG) और सीएनजी (CNG) के दाम को भी अपडेट करती है।

यह भी पढ़ें- Gold Loan: आसमान छू रही सोने की कीमत के बीच गोल्‍ड लोन लेना कितना सही? किस बैंक में कितनी है ब्याज दर

Yes Bank का यह नियम बदल जाएगा

प्राइवेट सेक्टर का यस बैंक (Yes Bank) की वेबसाइट के अनुसार 1 मई 2024 से सेविंग अकाउंट (Saving Account) पर लगने वाले मिनिमम एवरेज बैलेंस चार्ज (MAB) में भी बदलाव किया जाएगा। सेविंग अकाउंट का प्रो मैक्स में MAB में 50,000 रुपये होगा, जिस पर 1,000 रुपये का मैक्सिमम चार्ज लगेगा।

सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA और YES Respect SA में मिनिमम बैलेंस 25,000 रुपये होगा। इस अकाउंट पर 750 रुपये का मैक्सिमम सीमा का चार्ज लगेगा। Saving Account PRo में 10,000 रुपये मिनिमम बैलेंस होगा। इस पर 750 रुपये की समय सीमा तय की गई है। यह नियम 1 मई 2024 से लागू हो गया है।

ICICI Bank के ये नियम में होगा बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने भी सेविंग अकाउंट पर लगने वाले चार्ज में भी बदलाव किये हैं। 1 मई से नए चार्ज लागू होंगे। बैंक ने बताया कि डेबिट कार्ड (Debit Card) पर अब सालाना फीस 200 रुपये कर दिया गया है।

हालांकि, ग्रामीण इलाकों में यह चार्ज 99 रुपये होगी। इसके अलावा 1 मई से 25 पेज (Leaves) वाले चेक बुक पर किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके बाद हर पेज पर कस्टमर को 4 रुपये चुकाने होंगे।

आईएमपीएस (IMPS) के जरिए अगर कस्टमर अमाउंट का ट्रांजेक्शन करता है तो उस पर चार्ज का भुगतान करना होगा। इस पर 2.50 से 15 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन के बीच चार्ज लगेगा। यह चार्ज ट्रांजेक्शन अमाउंट पर डिपेंड करता है।

HDFC Bank एफडी स्कीम

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने सीनियर सिटीजन केयर एफडी (HDFC Bank Senior Citizen Care FD) शुरू की है। इस एफडी में निवेश की आखिरी तारीख 10 मई 2024 है। इस एफडी पर निवेशक को 0.75 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज मिलता है। यह एफडी रेगुलर एफडी से काफी अलग होता है।

5 साल एक दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जाता है। ये इंटरेस्ट 5 करोड़ रुपये से कम एफडी पर मिलता है।

यह भी पढ़ें- Umang APP से चंद मिनटों में निकाल पाएंगे PF का पैसा, ये है पूरा प्रोसेस