Rules Changing From June 1: कॉर्मशियल सिलेंडर 72 रुपये तक हुआ सस्ता, 1 जून से देश में बदल गए कई नियम
जून महीने के पहले दिन से कई वित्तीय नियम बदल रहे हैं। इन नियमों का सीधा असर आम जनता के मंथली बजट पर पड़ता है। आपको बता दें कि 1 जून से कॉमर्शिययल एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट हो गए हैं। इसके अलावा जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि जून में कौन-से वित्तीय नियम बदल रहे हैं।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। हर महीने कई वित्तीय नियमों में बदलाव होते हैं। इन बदलावों का असर आम जनता की रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है।
आज से जून (June 2024) का महीना शुरू हो जाएगा। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कल से कौन-से वित्तीय नियमों (Rules Changing From June 1) में बदलाव हो रहा है।
एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है। दिल्ली में अब इसकी कीमत 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गई है, जो 1,745.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 72 रुपए कम होकर 1787 रुपए हो गई।
बात करें मुंबई की तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 69.50 रुपये घटकर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1840.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
बैंक हॉलिडे
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) हर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी करता है। आरबीआई ने जून के लिए भी बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List June) के अनुसार जून में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंक हॉलिडे में रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। इसके अलावा जून में रज संक्रांति और ईद-उल-अजहा के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करना चाहिए।यह भी पढ़ें- आपका Pan-Aadhaar Link हुआ या नहीं, एक SMS से चेक करें क्या है स्टेटस